India News (इंडिया न्यूज़), Hina Khan Breast Cancer Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उन्होंने 28 जून को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को इस बात की जानकारी दी। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उनका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी तबीयत ठीक है। हिना ने आगे कहा कि वो और मजबूत होकर वापस आएंगी। उन्होंने फैन्स से उनके लिए दुआ करने को भी कहा।
हिना खान ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि हिना खान के इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने भी अपना सपोर्ट दिखाया और उनका हौसला बढ़ाया। अब इस मुश्किल वक्त में भी हिना ने फैन्स से जुड़े रहने और उन्हें अपडेट रखने के लिए फिर से एक पोस्ट शेयर किया है। हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये बुरा वक्त भी बीत जाएगा।” और इसके साथ ही उन्होंने एक स्माइली इमोजी भी ड्रॉप की है।
हिना के इस पोस्ट से लग रहा है कि वो फैन्स के इस प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हैं। इस स्टोरी के साथ हिना ने रणबीर कपूर की फिल्म संजू का गाना कर हर मैदान फतेह पोस्ट किया है।
हिना खान ने फैंस की ऐसे दी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी
इससे पहले हिना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को अपने कैंसर की जानकारी दी थी। पोस्ट में लिखा था, “सभी को नमस्ते। मैं सभी हिनाहोलिक्स और मुझे चाहने वालों और मेरी परवाह करने वालों को हाल ही में आई अफवाहों के बारे में बताना चाहती हूं। मैं ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज में हूं। इस गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं अब पहले से बेहतर हूं।”