इंडिया न्यूज़
अवनीत कौर (Avneet Kaur) जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आने वाली हैं। लीड ऐक्टर के तौर पर अपनी पहली ही फिल्म में Avneet Kaur अपने से 27 साल बड़े को-स्टार के साथ नजर आने वाली हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने खुलकर बात की है और कहा है कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जब से अपने प्रॉडक्शन तले फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) की घोषणा की है, तभी से यह सुर्खियों में है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के साथ अवनीत कौर (Avneet Kaur) नजर आने वाली हैं। Avneet Kaur ने अपना करियर केवल 8 साल की उम्र में रिऐलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर’ से 2010 में शुरू कर दिया था। इसके बाद वह अलादीन और चंद्रनंदिनी जैसे टीवी सीरियलों और ‘करीब करीब सिंगल’ और ‘मर्दानी 2’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
लीड ऐक्ट्रेस के तौर पर Avneet Kaur की यह पहली फिल्म है। फिल्म इसलिए भी सुर्खियों में है क्योंकि इसकी लीड जोड़ी नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की उम्र के बीच 27 साल का अंतर है। इस मुद्दे पर हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए Avneet Kaur ने कहा, ‘एक मेल और फीमेल ऐक्टर के बीच उम्र के फासले को मैं समस्या के तौर पर नहीं देखती हूं। ऐसा पहले भी हुआ है लेकिन ऐक्टर्स की परफॉर्मेंस को सराहना मिली। यहां तक कि ऐसी बहुत सी जोड़ियों को पॉजिटिव फीडबैक भी मिला है। कंगना मैम ने पहले ही कहा है कि यह फिल्म की जरूरत थी और मैं उनसे सहमत हूं।’
Also Read: Ananya Panday Party Photo पार्टी में दिखा अनन्या पांडे, शनाया और सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले ही Avneet Kaur सोशल मीडिया पर काफी पॉप्युलर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 करोड़ 96 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि, Avneet Kaur का मानना है कि इतनी फैन फॉलोइंग होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि यह फिल्म की सफलता की गारंटी है।
Avneet Kaur ने कहा कि उन्हें अपनी पहली फिल्म मिलने में 3-4 साल का वक्त लग गया। उन्होंने कहा कि अगर आपको फैन फॉलोइंग के आधार पर कोई फिल्म मिल भी जाती है तो फिर भी आपके टैलंट पर निर्भर करता है कि लोग पसंद करते हैं या नहीं।
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…