Chyawanprash in winter: सर्दियां का मौसम सबको अच्छा लगता है, इस मौसम के शुरू होते ही लोग कई चीजों का इस्तेमाल करना शुरु कर देते है. उनमें च्यवनप्राश भी एक है, च्यवनप्राश खाने का रिवाज इस मौसम में अक्सर सभी घरों में होता है. क्योंकि सर्दियों में सर्दी-जुकाम का सिलसिला लगातार चलता रहता है. ठंड बढ़ने पर फ्लू और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां हो जाती है. ऐसे में कमजोर इम्यूनिटी वाले बार-बार बीमार पड़ने लगते हैं. तब च्वनप्राश काफी हद तक इसे ठीक करने में मदद करता है.
सर्दियां के मौसम में लोग च्यवनप्राश खाना ज्यादा पसंद करते हैं. च्यवनप्राश असल में 50 से ज्यादा जड़ी बूटियों से तैयार किया हुआ आयुर्वेदिक सप्लीमेंट है. लेकिन आज के समय में च्यवनप्राश के कई ब्रैंड्स मार्केट में बिक रहे हैं. कुछ तो सच में अच्छे हैं लेकिन कुछ में मिलावट भी होते हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि हम कैसे पता लगाएं कि कौन सा च्यवनप्राश असली है या नकली?
1. असली वाली च्यवनप्राश 50 से अधिक जड़ी बूटियों से मिलाकर तैयार की जाती है. जिसमें आंवला, पिप्पली, देसी घी, तेजपत्ता, जायफल, सौंठ, दालचीनी, काली मिर्च, लौंग, हरी इलायची, चक्रफूल, जीरा और केसर जैसी चीजों को पीसकर इस्तेमाल किया जाता है. फिर इसमें गुड़ मिलाया जाता है.
लेकिन इसका स्वाद कभी आपको उस तरह से मीठा नहीं लगेगा. हल्की मिठास रहेगी पर थोड़ी कड़वाहट भी रहेगी.इसमें कड़वाहट इसलिए होती है क्योंकि इसमें सौंठ और पिप्पली होती है. ऐसे में इसे आप दो तरीका से पहचान सकते हैं.
2. पहला तरीका आप इसे चख लें और फिर अगर इसका मिठास चीनी जैसा लग रहा है तो इसमें चीनी मिलाया हुआ है और यह नकली है.
3. दूसरा तरीका यह है कि देसी घी और गुड़ से बनी चीजें पानी और दूध में कभी नहीं घुलती.ऊपर तैरती रहती है. ऐसे में अगर आपका च्यवनप्राश पानी या दूध में जाकर घुल जाए तो इसका मतलब ये नकली है.
सर्दियों में च्यवनप्राश खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है. आपको ज्यादा सर्दी नहीं होगी खास बात यह है कि इसकी जड़ीबूटियों में इतनी गर्माहट होती है कि ये शरीर में आपको हमेशा गर्मी महसूस होगी.
जिन्हें अक्सर सर्दी- जुकाम रहता है वह अगर च्वनप्राश खाते हैं तो उन्हें काफी फायदा मिलता है. यह शरीर को अंदर गर्म रखती है. साथ ही कफ और खांसी को होने से रोकती है.
विंटर में होने वाले इंफेक्शन से बचना है तो आपको अपने इम्यूनिटी पर ध्यान देना चाहिए. ऐसे में च्वनप्राश ऐसा सोर्स है जो आपके इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करती है.
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों…
Cabbage Worm: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही बाजार में कई तरह की सब्जियां आने…
Blood Pressure: ब्लड प्रेशर को ठीक करने का देसी उपाय
India News (इंडिया न्यूज), Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक दिल दहला देने…
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…