Kiara Advani and Sidharth Malhotra Wedding Venue: बॉलीवुड में एक बार फिल से शादी की शहनाई की गूंज बजने वाली है। बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवानी (Kiara Advani) यहां दो दिन बाद यानी 6 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी के लिए इस जोड़े ने जगह चुनी है राजस्थान के सुनहरे रेतीले धोरों में बसे जैसलमेर के किलेनुमा होटल सूर्यगढ़ पैलेस को। यह होटल यादगार शादियों के लिए देशभर में फेमस हो चुका है।
आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और सवाईमाधोपुर कई बड़ी हस्तियों की खुशियों के समारोह पर चार चांद लगा चुके हैं। बॉलीवुड की बड़ी से बड़ी हस्ती हो या फिर देश दुनिया का बड़े से बड़ा बिजनेसमैन। हर किसी की इच्छा होती है कि वो अपना यादगार समारोह राजस्थान में करें।
वहीं, बॉलीवुड के इस कपल ने देश की टॉप 10 होटल में शामिल इस जगह को शायद इसलिए चुना है कि वो अपनी लाइफ का सबसे हसीन पल यहां बिता सकें। यह कपल जैसलमेर के इस सूर्यगढ़ होटल में 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे। जैसलमेर का सूर्यगढ़ होटल शहर से करीब 16 किमी दूर सम रोड पर स्थित है।
इस होटल के बारे में बात करें तो ये जयपुर निवासी एक व्यवसायी ने दिसंबर 2010 में बनाया था। करीब 65 एकड़ के एरिया में फैला ये होटल जैसलमेर के पीले पत्थरों से बना है। ये डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए दुनियाभर में काफी मशहूर है। इस रॉयल होटल में शादी के लिए गेस्ट रूम के साथ स्विमिंग पूल और 65 एकड़ में फैले शानदार गार्डन में शादी के सारे फंक्शन करने के लिए उम्दा लोकेशन भी मौजूद है।
इस सूर्यगढ़ पैलेस में 84 रूम, 92 बेडरूम, 2 बड़े गार्डन हैं। यहां एक आर्टिफिशियल लेक भी है। इसके अलावा जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, 5 बड़े विला, 2 बड़े रेस्तरां, इनडोर गेम्स, हॉर्स राइडिंग, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन शामिल हैं।
होटल में शादी के फंक्शन के लिए अलग-अलग गार्डन बने हुए हैं। होटल का इंटीरियर और लोकेशन मेहमानों को काफी पसंद आता हैं। इस वजह से ही कियारा और सिद्धार्थ ने सूर्यगढ़ को शादी के लिए चुना है। यहां बावड़ी होटल के नाम से एक जगह है, जो स्पेशली शादी के फेरों के लिए बनाई गई है। मंडप के चारों तरफ 4 पिलर लगाए गए हैं। बता दें कि इस मंडप में ही कियारा-सिद्धार्थ सात फेरे लेंगे।
होटल के 2 बड़े गार्डन लेक साइड पर स्थित हैं, जहां पर एक हजार से ज्यादा मेहमान आ सकते हैं। कियारा को यहां मेंहदी लगाई जाएगी। होटल के सबसे बड़े कोर्ट यार्ड संगीत, हल्दी और मेंहदी के लिए बेस्ट प्लेस हैं। यहां डिनर का प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज किया जाता है। इस स्टार कपल के शादी के फंक्शन भी यहां अलग-अलग जगह पर किए जाएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: दरभंगा में हालिया चोरी की घटनाओं ने जहां पुलिस को चुनौती…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश देखने…
Syria: तुर्की के विदेश मंत्रालय ने कहा कि, तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान ने…
India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर आ रही है।…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Death: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने…
India News (इंडिया न्यूज) UP News: राजधानी में बदल रहे मौसम के बीच पारे में…