इंडिया न्यूज़, Hollywood News :
मार्वल स्टूडियोज की हॉलीवुड मूवी ‘थार’ दर्शकों की पंसदीदा सीरीज रही है। बता दें कि अब क्रिस हेम्सवर्थ स्टारर फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ का नया ट्रेलर सामने आ गया है। इस मूवी में एक बार फिर एक्टर अपने धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं। अपनी बेहतरीन स्टोरी लेकर एक बार फिर हाजिर है।
‘थॉर: लव एंड थंडर’ की रिलीज डेट
नए ट्रेलर में इस बार थॉर की पुरानी गर्लफ्रेंड जेन को दिखाया गया है जिससे वो पिछले 8 साल 7 महीने से नहीं मिले थे। हालांकि लौटने के बाद वो दोबारा प्यार में पड़ते हैं या नहीं, इसका खुलासा तो फिल्म में होगा। थॉर की गर्लफ्रेंड के पास भी थॉर जैसी शक्तिया हैं।
इस नए ट्रैलर में नए विलेन से भी मिलाया गया है जो सभी देवताओं को खत्म करना चाहता है। उसे लगता है कि देवता सभी स्वार्थी होते हैं। उसके बाद विलेन और थॉर के बीच कैसी टक्कर होगी, ये काफी दिलचस्प होने वाला है। हालांकि फिल्म को अब ज्यादा इंतजार नहीं रह गया है। ये फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
थॉर फिर से ‘गार्डियन आॅफ द गैलेक्सी’ के कैरेक्टर्स के साथ दिखाई देंगे
बता दें कि अपनी इस फिल्म में थॉर एक बार फिर से ‘गार्डियन आॅफ द गैलेक्सी’ के कैरेक्टर्स के साथ दिखाई देंगे। इससे पहले ये सारे कैरेक्टर्स एक साथ ‘थॉर: रग्नारोक’ में साथ नजर आए थे। थॉर को मोटापे के साथ भी दिखाया गया है जब वो एवेंजर्स: एंड गेम में नजर आए थे। थॉर एवेंजर्स के अहम कैरेक्टर्स में से एक है।
‘थॉर: लव एंड थंडर’ पांच भाषाओं में होगी रिलीज
‘थॉर’ का पहला पार्ट साल 2011 में आई थी। दूसरा पार्ट ‘थॉर: द डार्क वर्ल्ड’ साल 2013 में और ‘थॉर: रग्नारोक’ साल 2017 में बड़े पर्दे पर आई थी। तीनों ही फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। अब ‘थॉर: लव एंड थंडर’ भी आ रही है। ये फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
ये भी पढ़े : ‘मिशन इंपॉसिबल 7’ का ट्रेलर आउट, एक्शन मोड में नजर आए टॉम क्रूज
ये भी पढ़े : कान्स 2022 रेड कार्पेट पर दीपिका पादुकोण ने ब्लैक बैकलेस ड्रेस में दिए किलर पोज
ये भी पढ़े : ‘कुशी’ के स्टंट सीक्वेंस के दौरान सामंथा रुथ और विजय देवरकोंडा के साथ हुआ बड़ा हादसा
ये भी पढ़े : धनुष स्टारर फिल्म ‘द ग्रे मैन’ का ट्रेलर आज होगा रिलीज, नेटफ्लिक्स पर इस दिन रिलीज होगी फिल्म
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube