India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Academy Kudos Got Government Jobs: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बॉलीवुड का खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है, इसकी वजह उनका दमदार एक्शन है। एक्टर ने खुद कईं फिल्मों में खतरनाक स्टंट किए हैं। बता दें कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने मार्शल आर्ट भी सीखा हुआ है। उन्होंने ताइक्वांडो और मय थाई में ब्लैक बेल्ट हासिल की है। इसके अलावा अक्षय ने कराटे में छठी डिग्री ब्लैक बेल्ट भी हासिल की है। ऐसे में एक्टर ने मुंबई में अपनी मार्शल आर्ट और कूडो एकेडमी भी खोली है। अब इसी बीच अक्षय कुमार ने 26 जून को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है।

अक्षय कुमार के स्टूडेंट्स को मिली सरकारी नौकरी

आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार सालों से मुंबई में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग एकेडमी चला रहे हैं, जिसका अब तक कई लोग हिस्सा बन चुके हैं। इसी के चलते अब अक्षय ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी एकेडमी के स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स कोटे से जॉब मिली है। तस्वीरें शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “आज मैं बहुत खुश हूं, मेरी ‘मार्शल आर्ट एकेडमी’ काफी समय से ट्रेनिंग दे रही है। उन्हें खेल कोटे के तहत नियुक्ति के लिए मान्यता मिली है, जिन्हें मुंबई के आयकर विभाग में सरकारी नौकरी मिली है। इस उपलब्धि ने मुझे बहुत भावुक कर दिया और मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।”

Arjun Kapoor की बर्थडे पार्टी में शामिल ना होने पर Malaika Arora ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, एक्स के लिए लिख दी ये बात – India News

कैटरीना-करीना से रकुल तक, इन सेलेब्स ने Arjun Kapoor को किया बर्थडे विश, रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन से नई तस्वीर की शेयर – India News

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म सरफिरा रिलीज होने वाली है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है। इसके अलावा वो हाउसफुल 5, खेल खेल में, हेरा फेरी 3 और वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाले है।