श्री गुरु नानक देव जी बारात गुरुद्वारा श्री बेर साहिब से हुई रवाना
इंडिया न्यूज, सुल्तानपुर लोधी:
रविवार सुबह हल्की बारिश के बीच हजारों श्रद्धालु वाहेगुरु जी का जाप करते व सरबत के भले की अरदास करते हुए नगर कीर्तन रूपी बारात में शामिल हुए। सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के विवाह पर्व के तहत नगर कीर्तन के रूप में उनकी बारात निकाली गई।

यह आयोजन शहर के गुरुद्वारा श्री बेर साहिब से शुरू हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालु शनिवार रात को ही गुरुद्वारा पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह ये श्रद्धालु तैयार होकर पांच प्यारों की अगुवाई में गुरु जी की बारात रूपी नगर कीर्तन में शामिल हुए। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी ताजा फूलों से सजी सुंदर पालकी में संशोभित थे। उससे आगे संगत सड़क पर पुष्प वर्षा कर रही थी। नगर कीर्तन रूपी यह बारात गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से बटाला के लिए रवाना हुई। इसमें अनेक संत महापुरुषों के अलावा एसजीपीसी सदस्य, तथा हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। पैदल श्रद्धालुओं के साथ-साथ सैकड़ों वाहनों का दल व बैंड बाजे सहित कई पार्टियां शामिल थी। नगर कीर्तन का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पकवानों के लंगर लगाए हुए थे।