इंडिया न्यूज, उत्तरप्रदेश Thousands of posts will be recruited soon in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हजारों पदों पर सरकारी नौकरियों का पिटारा खुलने जा रहा है। ऐसे में बेरोजगार एवं शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि यूपी पुलिस(up police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर 26,382 पुलिस व फायरमैन के पदों पर भर्ती के लिए जल्द अधिसूचना जारी की जा सकती है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षण, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर अपडेट देखते रहें।
यूपी पुलिस में जल्द ही आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती हो सकती है। कई महीनों से इस भर्ती के आयोजन से जुड़ी तैयारियां चल रही हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपीपीआरपीबी द्वारा जून में इसकी अधिसूचना जारी की जा सकती है। लेकिन इस भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कड़ी प्रतिस्पर्धा सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि इस भर्ती में पिछली भर्ती की तुलना में पदों की संख्या बेहद ही कम होने की उम्मीद है जबकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा होना तय है।
गौरतलब है कि 16 नवंबर 2018 में जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक इससे पहले करीब 49,568 आरक्षी नागरिक पुलिस व फायरमैन के पदों पर भर्ती आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 15 लाख उम्मीदवारों ने आवेदनकिया था। इस भर्ती में आरक्षी के 31,360 पद शामिल थे वहीं वर्ष 2022 में आयोजित की जाने वाली भर्ती में कॉन्स्टेबल के लगभग 26,000 पदों पर ही भर्ती कराई जा सकती है।जबकि आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 15 से 20 लाख हो सकते हैं। इस लिहाज से भर्ती में प्रतिस्पर्धा अधिक हो सकती है।
Read More: जूनियर इंजीनियर सिविल, इलेक्ट्रिकल के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, कब तक करें आवेदन जानिए
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)IPS Ajay Pal Sharma: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 की सुरक्षा…
India News (इंडिया न्यूज़),CM Vishnu Dev Sai: राजनांदगांव में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को गड़बड़ियों की…
किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: सवाई माधोपुर पहुंचे…
Nuclear Weapons: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हथियारों पर नजर रखने वाली संस्था स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सफल…
ग्रामीणों का गुस्सा बना मौत का कारण India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के…