Three Children died In Madhya Pradesh : एक बेकाबू ट्राले के घर में घुस जाने से एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें सो रहे तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के आंजनी टपरिया गांव में यह भीषण हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा में हरिराम दिल्ली से गांव आया था। उसके तीनों बच्चे आकाश, मनीषा और ओमकार घर में सोए हुए थे कि इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राला एक खंभे से टकराकर मकान पर पलट गया। पलटने के कारण गिट्टी मकान पर गिरी जिसमें बच्चे व दंपति नीचे दब गए। लोगों ने हरिराम व उसकी पत्नी को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन वे बच्चों को नहीं निकाल सके जिस कारण उनकी दम घुटने से मौत हो गई।
पीड़ित परिवार को दिए जाएं 30 लाख : ग्रामीण (Three Children died In Madhya Pradesh)
घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छाया गया। परिजनों ने आक्रोश जताते हुए दमोह छतरपुर मार्ग पर चक्का जाम किया। पीड़ित परिवार को तीस लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। बाद में पुलिस और प्रशासन और जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। उधर, इस हृदयविदारक घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख जताया।