इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):सदन को बाधित और हंगामा करने के चलते राज्यसभा के तीन और सांसदों को निलंबित कर दिया गया है,इन तीनों को इस हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है,आम आदमी पार्टी के सुशील गुप्ता,संदीप कुमार पाठक और निर्दलय अजय कुमार भुयान पर निलंबन की कारेवाई हुई है,राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के बार बार कहने के बाद भी यह सांसद हंगामा कर रहे थे.
अब तक संसद के इस मॉनसून सत्र में 27 सांसद निलंबित हो चुके है,25 जुलाई को चार सांसदों को पूरे सत्र के लिए लोकसभा से निलंबित किया गया था,यह चारों कांग्रेस के सांसद है.
26 जुलाई को 19 राज्यसभा सांसदों को इस हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया था,इनमे तृणमूल कांग्रेस,डीएमके सहित कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे,27 जुलाई को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को इस हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था.