इंडिया न्यूज, उदयपुर ।
Three Officers Arrested For Taking Bribe : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने मंगलवार को पशुपालन विभाग के तीन अधिकारियों को एक लाख साठ हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हंै। इनमें दो अधिकारी संयुक्त निदेशक स्तर के है जबकि एक पशुधन का सहायक है। यह राशि उन्होंने एक बकरी फर्म को बकरियों की सप्लाई करने के एवज में रिश्वत के तौर ली थी।
इस मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर के पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद जैन के निर्देशन में यह कार्रवाई उदयपुर ब्यूरो की टीम ने की। डूंगरपुर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशालय में सेवारत संयुक्त निदेशक डॉ. उपेंद्र सिंह, एक अन्य संयुक्त निदेशक डॉ. जावेद खान तथा पशुधन सहायक अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
उनके बैंक खाते तथा चल-अचल संपत्ति को लेकर ब्यूरो के उप अधीक्षक हेरम्भ जोशी के नेतृत्व में जांच की जा रही है। बताया गया कि आरोपी संयुक्त निदेशक उपेंद्र सिंह जयपुर के मालवीयनगर के रहने वाले हैं, जबकि संयुक्त निदेशक डॉ. जावेद खान सांगली-महाराष्ट्र के हैं, जो फिलहाल पीपलूंद में रह रहे हैं। पूरी तहकीकात के बाद सभी आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।
आरोपियों से की जा रही है पूछताछ (Three Officers Arrested For Taking Bribe )
आरोपियों में शामिल पशुधन सहायक अनिल कुमार डूंगरपुर जिले के बिच्छीवाड़ा के रहने वाले हैं। उनके खिलाफ डूंगरपुर के वागड़ गोट एण्ड पॉल्टी फार्म के अभिषेक रावल ने शिकायत की थी। जिसमें बताया कि उन्होंने विभागीय तय नियमों के तहत पांच बकरी तथा एक बकरे की बीस यूनिट सप्लाई की थी। हर यूनिट के हिसाब से उन्हें 52 हजार रुपए का भुगतान किया जाना था लेकिन पशुपालन विभाग के अधिकारी हर यूनिट के हिसाब से आठ हजार रुपए के मुताबिक बीस यूनिट के एक लाख साठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जिसकी शिकायत उन्होंने एसीबी उदयपुर के महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल से की थी। ब्यूरो की टीम तीनों गिरफ्तार अधिकारियों को उदयपुर लेकर आई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Read More: Punjab Assembly Elections कांग्रेस ने कसी कमर, मेनिफेस्टो कमेटी और कैंपेन कमेटी गठित
Connect With Us : Twitter Facebook
India News (इंडिया न्यूज), Jhansi Fire Incident: उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज…
PM Modi की तारीफ सुन गदगद हुए Vikrant Massey, जाने गोधरा कांड पर आधारित The…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Railway Station: दिल्ली में इस समय कोहरे का प्रकोप तेजी से…
Gay Ki Aankh Se Aansoo Aana Shubh Ya Ashubh: यदि गाय की आंखों में लगातार…
खून में लथपथ और हाथ में तलवार लिए नजर आए Tiger Shroff, Baaghi 4 का…
मिसाइल हमले के बाद भी उस ऑब्जेक्ट से पिंक, ऑरेंज, पर्पल और येलो कलर चीज…