India News (इंडिया न्यूज), Tiger and Tigress viral video: सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख हम दंग रह जाते हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जंगल में हो रहे बाघ-बाघिन के बीच हो रही फाइट का वायरल हो रहा है |वैसे तो आपने कई ऐसी लड़ाई देखी होंगी जो जंगली जानवरों के बीच अक्सर होती रहती हैं ।लेकिन इस वीडियो में जो हुआ वो देखने काबिल था| इस वीडियो को देख कर आपके होश उड़ जाएंगे |जिस वीडियो को आप अब देखेंगे उस वीडियो में एक बाघ और बाघिन के बीच ज़ोरदार लड़ाई हो रही है । लेकिन इस वीडियो में किसने बाजी मारी? और किसने किसको पछाड़ा ? एक बार नजर डालिए
इस वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि बाघ और बाघिन के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। दोनों की लड़ाई देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आप कोई अखाड़े में हो रहे दंगल को देख रहे हों । वायरल वीडियो में आपने देखा होगा कि बाघिन आराम से अपने स्थान पर विराजमान है। अचानक से सामने से बाघ आ जाता हो और दोनों अचानक से एक-दूसरे में झपट जाते हैं। दोनों में काफी देर लड़ाई चलती है लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि बाघिन, बाघ को उठाकर पटक देती है या यूँ कहें कि चारो खाने चित कर देती है।फिर बाघ को गुस्सा आता है। दोनों एक बार फिर से एक-दूसरे पर अटैक करते हैं और फिर से बाघिन, बाघ को पटक देती है| लेकिन तीसरी बार तो बाघ, बाघिन को ज़मीन पर गिरा देता है. दोनों की फाइट देखकर ऐसा लगता है मानों दोनों एक-दूसरे पर कोई खुन्नस निकाल रहे हैं। लेकिन बाघिन ने बाघ को जिस तरह से पछाड़ा वो कबीले तारीफ और मिसाल कायम करने वाला था।
देश आंध्र प्रदेश में रिएक्टर ब्लास्ट में मृतकों की संख्या में इजाफा, PM Modi ने किया मुआवजे का ऐलान
लोगों को वीडियो इतनी मज़ेदार लगी कि इस वीडियो को अबतक 14 मिलियन बार देखा जा चुका है और इसके अलावा 57 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं| यह वीडियो 21 अगस्त को शेयर किया गया और इसके कैप्शन में लिखा गया- बाघ vs बाघिन की लड़ाई. ज़रा बाघ और बाघिन के बीच के आकार में अंतर को देखिए| वीडियो पर बहुत से लोगों और कमेंट भी किय गए।
धर्म Kajari Teej 2024: आज मनाई जा रही है कजरी तीज, जानें कब है पूजा का शुभ मुहूर्त
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…