Koffee With Karan: फेमस फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित रियलिटी शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में मेहमान बनकर एक्टर टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन पहुंची हैं। यह इस सीजन का नौवां एपिसोड होगा। शो से इसका प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। जो बेहद ही मजेदार है। करण जौहर शो में सेलेब्स की पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल पूछते है। जिसकी झलक इस प्रोमो में भी देखने को मिली है।

रणवीर को दीपिका संग देख होती है जलन

शो में टाइगर श्रॉफ से करण जौहर सवाल पूछते हुए दिखाई दे रहे रहे हैं। उन्होंने पूछा कि उन्हें सुपरस्टार रणवीर सिंह की किस बात से जलन है। टाइगर ने इस पर झट से एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम लिया। जिस पर करण ने हंस दिया। टाइगर ने इस पर कहा कि दीपिका बेहद टैलेंटिड हैं और बहुत प्रिटी हैं।

कृति से उनके करियर को लेकर किया सवाल

शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर शो में इस बार कृति सेनन से भी कई पर्सनल सवाल पूछते हुए दिखाई देंगे। अभिनेत्री से करण ने उनके करियर को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि क्या उनके पहले ऑडिशन में उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था? जिस पर कृति सेनन ने कहा कि वह फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ थी। जिसके लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था। टाइगर श्रॉफ के साथ कृति ने फिल्म ‘हीरोपंती’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

बता दें कि कृति सेनन ने इस दौरान यह भी बताया कि टाइगर श्रॉफ को उन्होंने डेट क्यों नहीं किया। कृति ने बताया कि टाइगर काफी फ्लिप होते हैं, इसलिए एक्ट्रेस ने कभी उन्हें डेट नहीं किया। आगामी बुधवार को यह शो रात 12 बजे डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर प्रसारित होगा। करण जौहर ने शो का प्रोमो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। करण ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा कि ‘खूब सारी हीरोपंती, बातचीत और हंसी-मजाक।’

Also Read: Bipasha Basu: बेटा या बेटी में से क्या चाहते हैं बिपाशा-करण, इंटरव्यू के दौरान शेयर की दिल की बात