India News (इंडिया न्यूज़) MP news टीकमगढ़ शहर में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है, जिसका जीता जागता सबूत बुधवार दोपहर देखने को मिला। यहां एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार दोपहर शहर के घंटाघर के पास एक युवक की सरेआम पिटाई की जा रही थी। करीब चार से पांच लोग एक व्यक्ति को प्लास्टिक के पाइप से पीट रहे थे और करीब 15 से 20 मिनट तक उसे पीटते रहे।
आरोपी को मौके से पकड़ा गया
वहीं इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। पुलिस ने बताया कि यह लेनदेन का मामला है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है । साथ ही आरोपी से पूछताछ कर रही है।
साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी विक्की अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की पिटाई कर रहा था, वह न तो बिल चुका रहा था और न ही फोन उठा रहा था।
बिहार में 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाएंगे PM मोदी, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन