इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Tiku Weds Sheru actress Avneet Kaur: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘टिकू वेड्स शेरू’ (Tiku Weds Sheru) की शूटिंग जारी है। वहीं बता दें कि इस फिल्म में अवनीत कौर (Avneet Kaur) भी नजर आएंगी। अवनीत कौर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। ऐसे में अवनीत ने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट फोटोज शेयर की है। फिलहाल शूटिंग में बिजी अलादीन फेम इस एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी (Black Monokini photo) में अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया।

Avneet Kaur Shares hot photo

बता दें कि अवनीत ने ब्लैक रंग की मोनोकिनी के साथ सेम कलर स्कार्फ मैच किया है साथ ही स्टाइलिश शेट्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि अवनीत ने ‘अलादीन – नाम तो सुना होगा’ में राजकुमारी यास्मीन और ‘चंद्र नंदिनी’ में चारुमती जैसे शोज में अपने काम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत जी टीवी के ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ में एक डांसर के रूप में की थी। वह सेमीफाइनल से पहले प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। बाद में उन्होंने डांस के सुपरस्टार्स में हिस्सा लिया, जहां वह ‘डांस चैलेंजर्स’ टीम की सदस्य बनीं।

Read More: Devon Ke Dev Mahadev Star Mohit Raina Wedding Photos शादी शाही अंदाज में संपन्न हुई

Connect With Us : Twitter Facebook