(इंडिया न्यूज़): बिग बॉस का 16वां सीजन धमाकेदार होने लगा है। इस टीवी रियलिटी शो को शुरू हुए 9 हफ्ते हो चुके हैं। अब आने वाले वीकेंड का पार में एलिमिनेशन होने वाला है। इससे पहले शो को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार वीकेंड का वार पर उतरन स्टार टीना दत्ता की छुट्टी होने वाली है। दावा किया जा रहा है कि टीना दत्ता की घर से छुट्टी हो चुकी है। वो वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान इविक्ट हो चुकी हैं। इस बारे में बिग बॉस के घर की जानकारी देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने जानकारी दी है। इस खबर के सामने आने के बाद टीना दत्ता के फैंस के बीच जरूर खलबली मच जाने वाली है।
इतना ही नहीं, इसके साथ ही घर में लवबर्ड बने शालीन भनोट और अदाकारा टीना दत्ता की जोड़ी टूट जाएगी। शालीन भनोट और टीना दत्ता एक दूसरे के साथ घर में प्यार की पींगे बढ़ाते दिख रहे थे। हालांकि उनका ये रिश्ता अक्सर दर्शकों और घरवालों को फेक ही लगा। बावजूद इसके शालीन और टीना अपने रिश्ते को नए आयाम पर ले जाने की कोशिश करते दिखे। अब टीना दत्ता की घर से एग्जिट होने के बाद उनकी और शालीन की जोड़ी टूटने वाली हैं।
इधर, टीना दत्ता के घर से बाहर होने के बाद फैंस भी जमकर अपनी राय सोशल मीडिया पर रख रहे हैं। कई ऐसे यूजर्स हैं जो शालीन और टीना के लव एंगल से बोर हो चुके थे। वो उनकी एग्जिट पर खुशियां मना रहे हैं। जबकि कुछ इंटरनेट यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें टीना दत्ता अच्छी लगती हैं। इस वजह से वो एक्ट्रेस की इस घर से छुट्टी होने पर दुखी हैं।
दिलचस्प बात ये है कि अदाकारा श्रीजिता डे एक बार फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं। जबकि इस बार वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में भी अभी एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आएगा। घर में आते ही श्रीजिता डे ने टीना दत्ता पर बुरी तरह से निशाना साधा था। जिसके बाद टीना दत्ता बुरी तरह फफक-फफक रोती दिखीं। इधर, मेकर्स ने एक प्रोमो जारी कर बता दिया है कि वीकेंड का वार स्पेशल एपिसोड में विकास मानकतला की धमाकेदार एंट्री होने वाली है।