इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Tips for a Safe Stay at the Hospital देशभर में कोराना के मामले आये दिन बढ़ते जा रहे है। वहीं यदि आपको नॉन कोविड संबंधित बीमारियों के चलते अस्पताल जाना पड़ जाए तो जरा सावधान हो जाएं। यह आपके व आपके परिवार के लिए काफी घातक साबित हो सकता है। अगर हम अस्पताल जाते समय सावधानियां नहीं बरतेंगे तो हमें भी कोविड हो सकता है। वहीं दूसरी और कोरोना की तीसरी लहर अपने पूरे सरूर पर है। अस्पताल जाने से पहले पता करें संबंधित डाक्टर छुट्टी पर तो नहीं हैं, उसके बाद अपाइंटमेंट लेकर मास्क, सैनिटाइजर और गल्ब्ज आदि लेकर जाएं।
कोरोना महामारी को देखते हुए जहां तक हो सके अस्पताल जाने से बचें। अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज आते हैं जो आपके लिए भी जानलेवा हो सकता है। अगर आपका अस्पताल जाना बहुत जरूरी है तो डाक्टर से पहले अपाइंटमेंट लें। अगर आप अस्पताल में जा रहे हैं तो जाते समय अपने साथ मास्क, सैनिटाइजर और गलब्ज आदि जरूरत की चीजें अवश्य लेकर जाएं। इससे आपका काफी हद तक बचाव होगा। (How are Hospitals keeping non Covid Patients Safe)
वहीं कहा जा रहा है कि अस्पताल में जाते समय कोशिक करें कि आप अकेले ही जाएं, नहीं तो इससे भीड़ हो सकती है। अगर अकेले नहीं जा सकते हो तो अपने साथ एक ही परिचित को लेकर जाएं। वहीं भूलकर भी कभी बच्चों व बुजुर्गों को साथ मत लेकर जाएं। (How to Stay safe in Hospital During Covid)
वहीं अगर आपका अस्पताल जाना जरूरी है तो अस्पताल में कहीं भी हाथ मत लगाएं। क्योंकि इससे आप कोरोना की गिरफ्त में आ सकते हैं। अगर कोरोना भी नहीं हुआ तो और कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। अस्पताल में रखी चीजों व दीवारों पर कई प्रकार के कीटाणु हो सकते हैं। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,म् ाास्क का प्रयोग करें।
Also Read : Coronavirus Omicron India LIVE देश में कोरोना के 2.58 लाख नए मामले आये सामने
Also Read : Precautions in Hospitals अस्पताल जाएं मगर ये चीजें अपने साथ जरूर रखें
Jayalalithaa Love Story: फिल्म इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सितारे एक फिल्म के लिए लाखों-करोड़ों रुपए चार्ज…
India News UP(इंडिया न्यूज),UP ByPoll: CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि BJP के लिए चुनाव…
India News (इंडिया न्यूज), Army reinstatement: बिहार के दानापुर स्थित टिटोरियल आर्मी की बहाली प्रक्रिया…
Shahjahan Married His Own Daughter: जहांआरा, शाहजहां की सबसे बड़ी बेटी थीं और मुमताज महल…
India News (इंडिया न्यूज), Captain PC Gupta: मध्य प्रदेश में इंदौर के प्रशासनिक और सामाजिक…
Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर? मालदीव वेकेशन पर…