Tips For easy Life
Tips For easy Life : जीवन आसान होता नहीं है, उसे आसान बनाना पड़ता है। सब यही चाहते है की उनका जीवन खुशयों से भरा रहे और वो अपनी जिंदगी खुशी से जिए, एक खुशहाल जीवन बिताएं, हमेशा खुश रहें, कोई नहीं चाहता है की उनके जीवन में कोई परेशानी ना आए लेकिन जीवन में सुख और दुःख निरंतर चलते रहते है “कभी खुशी कभी गम” का सामना करना ही पड़ता हैं मगर कुछ बातें ऐसी भी है जिन्हें अपनाकर आप अपनी जिंदगी खुशी से जी सकते हैं।
जिंदगी को ज्यादा गंभीर से लेने के जरूरत नहीं हो क्योकि जिंदगी बहुत छोटी होती है अगर इसको ज्यादा गंभीर लेंगे तो यह आपकी प्रोडक्टविटी छीन लेती है जो आपका तनाव बड़ा देगी और आपके रचनात्मक नयेपन को उड़ा देगी
Also Read : जानिए गिलोय के फायदे और नुकसान
अधिकतर लोग अपने अतीत में जीते है लेकिन अगर आप खुशी से जीवन जीना चाहते है तो भविष्य के बारे में भी ज्यादा मत सोचो सिर्फ अपने आज यानि वर्तमान में जिओ और अपने हर पल को खुशी से जिओ। अगर अतीत में जीना है तो उन बातों को याद करें जो आपको खुशी दें।
Also Read : आईवीएफ उपचार के दौरान अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें
इंसान चाहे तो दुखों में खुश रहे सकता हैं आपने ऐसे कई लोगों को देखा होगा अपने दुखों को हँस कर बर्दाश्त कर लेते हैं। अगर आप खुशी से जिंदगी जीना चाहते है तो हमेशा खुश रहें।
अपनों को न भूलें-आपको पैसा वापस मिल जायेगा। कॅरिअर में दुबारा सफलता मिल जायेगी।पर गुजरा हुआ समय वापस नहीं आएगा।इसलिए आप जिन लोगो की परवाह करते है,उनके लिये अच्छे बनने की कोशिश करें। उनसे मिले,उनकी तारीफ करें,उनका सहयोग करें।बुरे समय मेँ अपने दोस्तों का साथ निभाये,उन्हें सुनें,उनकी मदद करें।
Also Read : जानिए नीम की पत्तियों से होने वाले ये फायदे, जो आपको हमेशा रखेंगे तंदरुस्त
जब भी जीवन में कभी भी कोई निर्णय लेने की बात आए तो उसे दूसरों पर डालने के बजाय खुद करने की सोचें। अपना समय अपना स्थान और अपनी सुविधा का उल्लेख कर देने से बहुत बार ऐसा होता है कि आपकी बात मान ली जाती है और खामखां होने वाली असुविधा से बच जाते हैं। इसलिए खुद से फैसले लेने पर विचार करें।
Also Read : आईवीएफ उपचार के दौरान अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें
अगर आपको नई चीजें खरीदनी ही हैं तो हमेशा क्वॉन्टिटी के बजाय क्वॉलिटी को वरीयता दें। चाहे अपने अपने लिए पैंट्स खरीद रहे हों या किचन के लिए कोई सामान, उन चीजों को प्रायॉरिटी दें, जो लंबे समय तक चल सकने योग्य हों। समझदारी इसी में है कि कोई भी सामान खरीदने जाने से पहले उस बारे में थोड़ी जांच-पड़ताल कर लें।
डर के कारण कई बार आप रिस्क लेने से घबराते हैं।डरना गलत है।जोखिम नहीं लेंगे तो खुद की ताकत को कैसे पहचानेंगे।कई बार विफलता के डर के कारण इंसान जोखिम नहीं लेता।विफलता से डरना छोड़िये।विफलता कभी आपको नुकसान नहीं पहुँचाती।यह आपको जिंदगी के अहम सबक देती है।जिंदगी में जो जितनी बड़ी रिस्क लेगा,वह उतनी ही ज्यादा तरक्की करेगा।RISK ना लेने वाले इंसान को उन्ही चीजो में सब्र करना पड़ता है,जो बाक़ी लोग उसके लियें छोड़ देते है।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Mayor Election 2024: दिल्ली में लंबे इंतजार के बाद मेयर चुनाव…
Sai Kiran Sravanthi Second Marriage: साई किरण का करियर एक समय पर फिल्मों में तेजी…
India News (इंडिया न्यूज), CM Vishnu Deo Sai: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में आज मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: बिहार के बेगूसराय से भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री…
India News UP(इंडिया न्यूज),Irfan Solanki News उत्तर प्रदेश की कानपुर के सीसामऊ सीट से सपा…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime News: आनंद विहार के एक प्राइवेट स्कूल बस में नाबालिग…