इन फिल्मों से मिली पहचान
वॉर्नर हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें टाइटैनिक और ओमेन जैसी फिल्म में उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है। उनके परिवार ने बयान में कहा, ‘हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। उन्होंने उदार साथी, दयालु व्यक्ति और पिता के रुप में हमारे दिलों को छुआ है। हमारा दिल टूट चुका है।’ अपने आखिरी समय में वह नॉर्थवुड के डेनविल हैल में रह रहे थे।
वॉर्नर का जन्म साल 1941 में मैनचेस्टर में हुआ था। साल 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरन की फिल्म टाइटैनिक में वह स्पाइसर लवजॉय की भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें साल 1976 की हॉरर क्लासिक ‘द ओमेन’ में फोटोग्राफर कीथ जेनिंग्स के रोल के लिए भी जाना जाता है।
डेविड वार्नर फिल्मी करियर
ये भी पढ़े : रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हुई ‘शमशेरा’, मेकर्स को बड़ा झटका
ये भी पढ़े : बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ मस्ती करती दिखी परिणीति चोपड़ा, एक्ट्रेस ने शेयर की अनसीन फोटो
ये भी पढ़े : प्रियंका चोपड़ा की अनसीन बर्थडे पिक्स हुईं वायरल, निक जोनस संग रोमांटिक होती दिखीं एक्ट्रेस
ये भी पढ़े : सनी देओल और बॉबी देओल एक फ्रेम में आए नजर, फैंस ने कहा- ‘हैंडसम भाई’