इंडिया न्यूज़, Hollywood News :
हॉलीवुड एक्टर डेविड वॉर्नर साल 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरन की फिल्म ‘टाइटैनिक’ में अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें साल 1976 की हॉरर क्लासिक ‘द ओमेन’ में फोटोग्राफर कीथ जेनिंग्स के रोल के लिए भी जाना जाता है। बता दे कि ब्रिटेन के मशहूर चरित्र अभिनेता डेविड वॉर्नर का निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। पिछले कुछ समय से वह कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि एक्टर के परिवार ने एक बयान जारी करके की है।

इन फिल्मों से मिली पहचान

वॉर्नर हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्हें टाइटैनिक और ओमेन जैसी फिल्म में उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है। उनके परिवार ने बयान में कहा, ‘हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। उन्होंने उदार साथी, दयालु व्यक्ति और पिता के रुप में हमारे दिलों को छुआ है। हमारा दिल टूट चुका है।’ अपने आखिरी समय में वह नॉर्थवुड के डेनविल हैल में रह रहे थे।

वॉर्नर का जन्म साल 1941 में मैनचेस्टर में हुआ था। साल 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरन की फिल्म टाइटैनिक में वह स्पाइसर लवजॉय की भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा उन्हें साल 1976 की हॉरर क्लासिक ‘द ओमेन’ में फोटोग्राफर कीथ जेनिंग्स के रोल के लिए भी जाना जाता है।

डेविड वार्नर फिल्मी करियर

आपको बता दें कि वॉर्नर अपनी खलनायक वाली भूमिकाओं के लिए काफी मशहूर थे। वह फिल्म ‘ट्रॉन’ (1982), ‘लिटिल मैल्कम’ (1974), ‘टाइम बैंडिट्स’ (1981), ‘द फ्रेंच लेफ्टिनेंट वूमन’ (1981), ‘द मैन विद’ में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह साल 2018 में मैरी पॉपींस की सीक्वल में भी अपनी एक्टिंग का जादू दिखा चुके हैं। बड़े पर्दे के अलावा वार्नर टीवी की दुनिया में भी काफी काम कर चुके थे। ‘पेनी ड्रेडफुल,’ ‘रिपर स्ट्रीट,’ ‘स्टार ट्रेक,’ ‘डॉक्टर हू,’ उनके कुछ प्रमुख टीवी शो रहे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !