इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): राष्ट्रपति के चुनाव के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष की एकता को झटका लगा है,उपराष्ट्रपति में चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने गैरहाज़िर रहने का फैसला किया है,इसका ऐलान तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने किया,अभिषेक बनर्जी ने कहा की वह उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी जगदीप धनकड़ का समर्थन नहीं करेंगे न ही वह विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे वह मतदान से गैरहाज़िर रहेंगे.
अभिषेक बनर्जी ने कहा की हमने जगदीप धनखड़ को देखा है राज्यपाल के रुप में कैसे उन्होंने बंगाल के लोगो को और मुख्यमंत्री को कैसे अलग अलग तरीको से बदनाम किया,हम जगदीप धनखड़ का कभी समर्थन नहीं कर सकते.
श्री बनर्जी ने कहा की विपक्ष के उम्मीदवार को हमसे बिना परामर्श के चुना गया है,मर्गेर्ट अल्वा और ममता बनर्जी के रिश्ते अच्छे है लेकिन रिश्ते यहाँ मायने नहीं रखते,हमारे विचार में भी कुछ नाम थे जिनपर हम चर्चा चाहते थे लेकिन हमसे कोई सलाह नहीं लिया गया ,इसलिए संसद में हमारे 35 सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से गैरहाज़िर रहेंगे.
आपको बता दे की जगदीप धनखड़ में उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद श्री धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक दार्जिलिंग के गवर्नर हाउस में हुए थी इसमें असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा भी मौजूद थे.