Categories: Live Update

तुलसी की पत्तियों को लंबे समय तक रखना है फ्रेश तो ऐसे करें स्टोर

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
तुलसी एक द्विबीजपत्री तथा शाकीय, औषधीय पौधा है। तुलसी का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और लोग इसे अपने घर के आंगन या दरवाजे पर या बाग में लगाते हैं। तुलसी का पौधा क्षुप (झाड़ी) के रूप में उगता है। इसकी पत्तियां बैंगनी आभा वाली हल्के रोएं से ढकी होती हैं।
तुलसी की पत्तियों का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में और कई तरह से शरीर को स्वास्थ्य रखने के लिए किया जाता है। यूं कहा जाए कि आयुर्वेदिक उपचार के रूप में तुलसी की पत्तियां सबसे अच्छे हर्ब्स के रूप में इस्तेमाल में आती हैं। कई बार तुलसी पत्तियां हमारे घर में ज्यादा मात्रा में नहीं निकलती हैं इसलिए हम इन पत्तियों को बाहर से तोड़कर लाते हैं और इन्हें कुछ दिनों के लिए स्टोर करके रखते हैं। जिससे इसका इस्तेमाल आसानी से कुछ दिनों तक किया जा सके।
लेकिन सही तरीके से स्टोर न करने की वजह से और इनका सही इस्तेमाल न करने से इसकी पत्तियां बहुत जल्दी भूरी और काली पड़ने लगती हैं और खराब हो जाती हैं। जिससे ये अपना स्वाद भी खो देती हैं। अगर आप भी तुलसी की पत्तियों को लंबे समय के लिए ताजा रखते हुए स्टोर करना चाहती हैं तो यहां बताए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

तुलसी पत्तियों को फ्रीजर में रखा जाए

तुलसी को लंबे समय तक स्टोर करने का सबसे आसान तरीका है कि इसे फ्रीजर में रखा जाए। आपको उन्हें पहले काटना भी नहीं है। फ्रीजर में तुलसी बहुत अच्छी तरह से जम जाती है, और इसे तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। इसके लिए आप पत्तियों को तोड़कर अच्छी तरह से धो लें और इन्हें एक प्लास्टिक स्टोरेज बैग में या जिप पाउच में रखें और उन्हे फ्रीजर में रख दें। यह सुनिश्चित करना सबसे ज्यादा जरूरी है कि फ्रीजर में स्टोर करने से पहले तुलसी की पत्तियां गीली न हों। तुलसी की पत्तियों को संरक्षित करने के लिए हर्ब फ्रीजर ट्रे या मिनी आइस क्यूब ट्रे का उपयोग भी कर सकती हैं। लेकिन फ्रीजर में बर्फ पिघलने से पानी इन पत्तियों के स्टोरेज बैग में न फैले इसलिए इन्हें अच्छी तरह से पैक करना जरूरी है।

पत्तियों का पानी सुखाकर फ्रिज में रख दें

वैसे तुलसी की पत्तियों को बहुत ज्यादा दिन के लिए स्टोर नहीं किया जा सकता है इसलिए इन पत्तियों को जल्दी ही इस्तेमाल में लाना चाहिए। लेकिन अगर आप इन्हें स्टोर करना चाहती हैं तो इन पत्तियों को पौधे से अलग करने के बाद धोने की बजाय ऐसे ही स्टोर करना अच्छा होता है। यदि आप इसे पहले ही धो चुकी हैं, तो सुनिश्चित करें कि जितनी जल्दी हो सके पत्तियों को पूरी तरह से सुखा लें, या वे भूरे रंग की होने लगेंगी। यदि पत्तियों में थोड़ी सी भी नमी मौजूद होती है तो ये पत्तियां फ्रिज में रखने पर भी भूरी होने लगती हैं। इन पत्तियों को प्लास्टिक में न लपेटें, क्योंकि संघनन से वे भूरे, काले हो जाएंगे या उन पर धब्बे पड़ जाएंगे। इन पत्तियों का पानी सूखने के बाद एयर टाइट कंटेनर में पैक करें और उन्हें फ्रिज में रख दें।

Mukta

Sub-Editor at India News, 7 years work experience in punjab kesari as a sub editor, I love my work and like to work honestly

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

5 minutes ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

8 hours ago