राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने दिए कार्रवाई के आदेश
इंडिया न्यूज, मध्य प्रदेश:
जिला दमोह में अंधविश्वास के चलते मासूम बच्चियों को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में दमोह कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के जबेरा ब्लॉक के अमदर पंचायत के बनिया गांव में बारिश न होने पर लोगों ने छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर उनके कंधों पर मूसल थमाकर गांव में घुमाया। इस मूसल में मेंढक को बांधा जाता है। हद तो तब हो गई थी, जब ऐसा करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके मां-बाप थे। बतां दें कि आधुनिकता के इस दौर में भी गांव के लोग पुरानी मान्यताओं को आज भी अपनाते हैं और टोटके करके बारिश लाने की कोशिश करते हैं। बच्चियां जब इस अवस्था में गांव में घूमती हैं तो पीछे-पीछे महिलाएं भजन कीर्तन करती जाती हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश उनके इलाके में होगी और उनकी फसलों को फायदा पहुंचेगा।खबर और वीडियो के वायरल होने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग ने खुद संज्ञान लिया और ग्रामीणों के इस तरह के टोटके पर सख्त नाराजगी जताई। कलेक्टर को निर्देश दिया कि बच्चियों के साथ ऐसा घिनौना काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।