इंडिया न्यूज,राजस्थान Today-is-the-last-day-of-application-for-6000-posts-of-lecturer: माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक-स्कूल शिक्षा के 6000 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन है।
बता दें कि इन पदों के लिए पिछले महीने से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों पर आवेदन नहीं किया है वे आज यानी चार जून रात १२ बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह है आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
परीक्षा के आधार पर होगा चयन
कैंडिडेट का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। आवश्यकता होने पर आयोग द्वारा उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / नॉर्मलाईजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 350 रुपए
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए के लिए 250 रुपए
नि:शक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है, के आवेदक के लिए 150 रुपए
टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदक के लिए 150 रुपए
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक या एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। सिटीजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा।
पदों का विवरण
बायोलॉजी 162
कॉमर्स 130
म्यूजिक 12
ड्राइंग 70
एग्रीकल्चर 280
ज्योग्राफी 793
इतिहास 807
हिंदी 1462
पोलटिकल साइंस 1196
इंगलिश 342
संस्कृत 194
केमेस्ट्री 122
होम साइंस 22
फिजिक्स 82
मैथ्स 68
इकोनॉमिक्स 62
सोसोलॅाजी 13
पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन 9
पंजाबी 15
उर्दू 40
कोच-रेसलिंग 1
कोच-खो-खो 1
कोच-हॉकी 1
कोच-जिमनास्टिक 1
कोच-फुटबॉल 3
फिजिकल एजुकेशन 112
Read More: क्लर्क सहित 170 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, बीए पास भी करें आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !