India News MP (इंडिया न्यूज) Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां सिहोरा-मझगुवा मार्ग पर ग्राम नुजी के पास लोडिंग ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई और 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में 7 की मौके पर मौत

मिली जानकारी के अनुसार सिहोरा-मझगुवा मार्ग पर ग्राम नुजी के पास ट्रक ने लोडिंग ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें 4 पुरुष और 3 महिलाओं की मौत हो गई। वहीं 6 पुरुष और 4 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं आपको बता दें कि सभी लोग पास के गांव प्रतापपुर के निवासी हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ सिहोरा विधायक भी मौके पर पहुंच गए हैं।

घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भेजा गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुर्घटना में मृतकों और घायलों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना निधि से भी मृतकों के परिजनों को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Chhattisgarh Road Accident: रायगढ़ में ट्रैक्टर पलटने से मचा हड़कंप, हादसे में 5 लोग घायल

दोनों हाथो से गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने रच दिया इतिहास, बनाया ऐसा अनोखा रिकॉर्ड, सुनकर चौंक जाएंगे फैंस

Lebanon Pager Attack: इजराइल ने हिज़बुल्लाह को कैसे भेजी ‘3 ग्राम मौत’? हराम हुई दुनिया के सारे मुस्लिम देशों की निंद