इंडिया न्यूज, मुंबई:
Prithviraj: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी कई फिल्मों के चलते चर्चा में है। अब फिल्म एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) को लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट की हैं। उन्होंने बताया हैं कि अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर आने वाली फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज होगा।
इस ट्रेलर को रिलीज करने की घोषणा आज की गई हैं। यह फिल्म चाहमाना राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है और मानुषी फिल्म में पृथ्वीराज की पत्नी संयोगिता के रूप में नजर आएंगी। यह फिल्म डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा अभिनीत और यश राज फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे। फिल्म के कुछ सीन्स को Covid-19 से पहले शूट किया गया था।
(Prithviraj) यह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म होगी
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा-“#Xclusiv: ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर अगले हफ्ते… #पृथ्वीराज का ट्रेलर अगले हफ्ते आएगा… वही ##BuntyAurBabli के प्रिंट के साथ अटैच किया जाएगा… साथ ही, #पृथ्वीराज का प्रमोशन अगले हफ्ते से शुरू होगा। #पृथ्वीराज स्टार्स #अक्षय कुमार, #मानुषी छिल्लर, #संजय दत्त और #सोनू सूद। #YRF।”
यह मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) की डेब्यू फिल्म होगी। वही बात करे अगर अक्षय कुमार की तो उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। फिल्म बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। इसके अलावा, अक्षय के पास सारा अली खान और धनुष के साथ अतरंगी रे, जैकलीन फर्नांडीज के साथ बच्चन पांडे और राम सेतु, और नुसरत भरुचा के साथ रक्षा बंधन जैसी फिल्में हैं।
Read More: Antim का न्यू आइटम सांग Chingari सोशल मीडिया पर छाया
Read More: Illegal Season 2 वेब सीरीज का टीजर रिलीज
Read More: Govinda Naam Mera में विक्की कौशल ने दिखाया देसी डांसर वाला अंदाज
Connect With Us: Twitter Facebook