इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन की मोस्ट अवेटिड फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट इन काफी सुर्खियों में है। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले ही धमाल मचा रहीं है। बता दें कि पहले 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रॉकेट्री के प्रीमियर के बाद इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला और अब फिल्म ने नई उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल माधवन की फिल्म का ट्रेलर दुनिया के सबसे बड़े बिलबोर्ड टाइम्स स्क्वायर पर दिखाया गया है। वहीं एक्टर ने खुद टाइम्स स्क्वायर का ये वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वैज्ञानिक नंबी नारायण भी नजर आ रहे हैं जिन पर ये फिल्म आधारित है।

यहां देखिए ट्रेलर का वीडियो

Rocketry-The-Nambi-Effect-film

एक्टर आर माधवन ने वीडियो शेयर कर यह लिखा

एक्टर आर माधवन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘टाइम्स स्क्वायर के नैस्डैक बिलबोर्ड पर रॉकेट का ट्रेलर लॉन्च।’ बता दें कि फिल्म रॉकेट्री से माधवन बतौर निर्देशक अपनी नई पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। माधवन इस फिल्म में इसरो वैज्ञानिक नांबी नारायण की भूमिका निभाते हुए भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में वो 27 से 70 साल तक का सफर तय करेंगे।

‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को कान्स में मिला था स्टैंडिंग ओवेशन

आपको बता दें कि आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ इसरो के प्रतिभाशाली और अंतरिक्ष वैज्ञानिक, नंबी नारायणन के जीवन पर बनी हुई है। वहीं कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में माधवन और वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने रेड कार्पेट पर शानदार एंट्री की थी। फिल्म का प्रीमियर देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा था। वहीं सबसे खास बात ये रही कि फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा था। पूरे 10 मिनट तक फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। ये देख आर. माधवन और फिल्म के मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट रिलीज डेट

आपको बता दें कि ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ की शूटिंग भारत, फ्रांस, कनाडा, जॉर्जिया और सर्बिया में की गई है। फिल्म में फीलिस लोगान, विंसेंट रियोटा और रॉन डोनाची जैसे अंतर्राष्ट्रीय अभिनेता शामिल हैं। इसके साथ ही फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या ने विशेष भूमिका निभाई है। ये फिल्म 1 जुलाई को छह भाषाओं में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ सहित दुनिया भर में रिलीज होगी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : दिशा पटानी बर्थडे: एक्ट्रेस नहीं पायलट बनना चाहती थीं दिशा पटानी

ये भी पढ़े : स्क्विड गेम सीजन 2 का टीजर रिलीज, साउथ कोरियन वेब सीरीज में इस बार होंगे पहले से खतरनाक गेम

ये भी पढ़े : टिक टॉक स्टार कूपर नोरिएगा का 19 साल की उम्र में निधन, कार पार्किंग में मिला शव

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube