बिहार के गोपालगंज की बेटी संजना पांडेय (Bhojpuri actress Sanjana Pandey) ने अपने अभिनय कौशल से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. आज वो किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.एक समय था जब फिल्मों में अभिनय छोटे शहरों और दूरदराज के जिले में रहने वाले लोगों के लिए सिर्फ परिकल्पना होती थी लेकिन आजकल इन बाधाओं को तोड़ते हुए कई कलाकारों ने अपने मेहनत और लगन के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है ऐसी ही एक कलाकार हैं संजना पांडे जो बिहार के गोपालगंज जिले ताल्लुक रखती हैं और आज अपनी भाषा भोजपुरी की शान अपने अभिनय कौशल से बढ़ा रही है.

बधाइयाँ बाजे मोरे अंगना का ट्रेलर रिलीज़

संजना पांडेय की फिल्म बधाइयाँ बाजे मोरे अंगना का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. जिसे कुछ समय के अंदर ही दर्शकों का ढेरों प्यार मिला है. इस गाने को B4U Bhojpuri के बैनर तले रिलीज़ किया गया है. जिसपर दर्शकों के ढेरो कमैंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा जब ट्रेलर में इतनी अच्छी एक्टिंग है तो मूवी तो और भी कमाल की होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा एक बार फिर से ये फिल्म सुपर ब्लास्ट फिल्म होने वाली है, साथ ही संजना पाण्डेय को शुभकामनाएं भी दी है. इस फिल्म के लीड रोल में गौरव झा और संजना पाण्डेय हैं. फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है. संगीत ओम झा के द्वारा दिया गया है.

एल्बम के जरिये भोजपुरी इंडस्ट्री में रखा था कदम

संजना पाण्डेय ने एल्बम के जरिये सबसे पहले भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा,संजना पांडेय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत भोजपुरी के लोकप्रिय सिंगर समर सिंह के साथ लाल चुनरिया वाली से की थी. इस फिल्म में संजना के काम की खूब सराहना की गई. ये उनकी डेब्यू फिल्म थी. संजना ने भोजपुरी सिनेमा के मशहूर हीरो रितेश पाण्डेय के साथ सात फेरों के सातों वचन में काम किया है. अब उनकी बधाइयाँ बाजे मोरे अंगना का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है.संजना पाण्डेय को टीआरपी क्वीन भी कहा जाता है.

संजना का मानना है कि अभी उनके करियर का आगाज हुआ है उन्हें अभी यहां और भी अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट करने हैं उन्होंने बताया कि वे फिल्मों का चयन स्क्रिप्ट के अनुसार ही करते हैं संजना आई तेजी से उभरती हुई युवा कलाकार है जिसे भोजपुरी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.