India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें 1 चिकित्सक बुरी तरह घायल हो गया जबकि अन्य ने भागकर अपनी जान बचा ली । पुलिस ने 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया है। और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दरअसल यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की नौकरी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक हास्पिटल और कॉलेज परिसर के बाहर घूम रहे थे। दरअसल हमलावर कार में आए थे और मरीज बनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश किए, जिससे मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड भी चकमा खा गए। उन्होंने प्रशिक्षु चिकित्सक की जमकर पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले के दौरान, प्रशिक्षु चिकित्सकों ने 1 हमलावर को पकड़ लिया, जबकि 3 अन्य फरार है।

हमलावरों की गाड़ियां तोड़ दीं

घटना से आक्रोश में आए प्रशिक्षुओं ने हमलावरों की गाड़ियां भी तोड़ दीं। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के प्राचार्य डॉ. DK वर्मा भी घटनास्थल पर गए। कुछ शरारती तत्वों की गतिविधियाँ महिला प्रशिक्षु चिकित्सकों के छात्रावास के आसपास CCTV कैमरा में कैद हो गई। कॉलेज प्रबंधन इन शरारती तत्वों की पहचान करने की कोशिश में जुटा है। सुरक्षा की इस चूक के बाद, प्रशिक्षु डॉक्टरों ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत की मांग की। बल्ह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी। और फरार अन्य हमलावरों की खोज शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि सभी लड़के लोकल हैं और उनमें से 1लड़का हास्पिटल में वार्ड बॉय भी बताया गया है। इस तरह की वारदात को अंजाम देने के पीछे इनका क्या मकसद था पुलिस इसकी बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

https://himachal.indianews.in/himachal-pradesh/himachal-news-himachal-ranks-second-in-the-quality-of-water-in-schools-know-details-india-news/https://himachal.indianews.in/himachal-pradesh/himachal-news-himachal-ranks-second-in-the-quality-of-water-in-schools-know-details-india-news/