Treatment For Dry Skin :ठंड के मौसम में ड्राई स्किन से लेकर फटी एड़ियों की समस्या आम देखने को मिलती हैं। कुछ लोग इन प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए क्रीम्स व महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग घरेलू उपाय अपनाते हैं। हम भी आज आपके लिए कुछ ऐसे छोटे-मोटे टिप्स लेकर आए हैं जो सर्दियों के मौसम होने वाली ड्राई स्किन, फटी एड़ियों जैसी परेशानियों को दूर रखने में मदद करेंगे।
READ ALSO : Tips of Avoid Panic : घबराहट से निजात पाने के उपाय साथ ही रखे सावधानियां
सर्दी में स्किन बहुत ज्यादा Dry हो जाती है इसके लिए रात को सोते समय ग्लिसरिन में शहद मिलाकर अपने चहरे पर लगाऐं और सुबह गुनगुने पानी से मुंह धो लें। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और आपके चहरे पर नमी बरकरार रहेगी।
सबसे पहले पपीते को अच्छे से मैश करें। कच्चे पपीते का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाएं तो 10 मिनट के लिए बाद धो लें। पपीता टोनर की तरह काम करता है और स्किन को ग्लोइंग भी बनाता है।
फटी एड़ियों के लिए अपने पैरों को 10 मिनट गर्म पानी में भिगोएं। फिर पानी में दही मिलाकर 10 मिनट अच्छे सें मसाज करें और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे बाद गुनगुने पानी से पैर साफ करें। इसके बाद एड़ियों पर कोल्ड क्रीम या वेसलिन लगाकर जुराब पहन लें। इससे फटी एड़ियों की समस्या दूर होगी और पैर मुलायम बनेगेें।
रात को सोने से पहले गुलाब जल से चेहरा साफ करें। फिर कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे फेस की गंदगी निकल जाती है। और स्किन भी सॉफ्ट व ग्लोइंग बनती।
मेकअप करने के बाद फेस को अच्छी तरह से साफ करना भी जरूरी है। यदि चेहरे से मेकअप को अच्छे से साफ नहीं करगें तो रोम छिद्र बंद हो सकते हैं। इसलिए रात को मेकअप साफ करने के बाद विटामिन सी युक्त सीरम जरूर लगाएं। इससे एंटी-एजिंग समस्याएं दूर रहती हैं और स्किन ड्राई भी नहीं होती।
दूध या दही में 1 बड़ा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिलाएं। और साथ ही इसमें थोड़ा गुलाब भी डालें अब इसे चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। सुख जाने के बाद गुनगुने पानी से धोएं। इसे हफ्ते में 2-3 बार यूज करें। इससे स्किन ऑयली नहीं होगी।
बाल धोने के बाद अपने स्कैल्प पर नींबू से मसाज करें । और कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद अपने बालों को ताजे पानी से धो लें। इससे बालों में मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा।
Treatment For Dry Skin
READ ALSO : 5 Natural Health Tips : दिन की शुरुआत करें नेचुरल हेल्थ टिप्स के साथ
READ ALSO : How To Protect To Omicron : नए वेरिएंट ओमीक्रॉन से खुद की रक्षा कैसे करे
विजय वर्मा की सीरीज 'मटका किंग' भी 2025 में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो सकती…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:पूगल पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: नए साल पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू…
13 जनवरी की वार्ता डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने से एक सप्ताह पहले…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: नए साल के जश्न के बीच इंदौर क्राइम ब्रांच ने…
India News (इंडिया न्यूज),Gwalior News: ग्वालियर-चंबल अंचल में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी अब दिल…