T-Shirt पर ट्रोलिंग! राहुल ने दिया जवाब, बोले- T Shirt ही चल रही है…जब काम नहीं चलेगा, देखेंगे

T-Shirt पर ट्रोलिंग:- दिल्ली में कड़ाके की ठण्ड हैं. टेम्पेरेचर 4 डिग्री तक पहुंच जा रहा है.. लेकिन फिर भी इस हांड कपाने वाली ठंड में एक व्यक्ति है जो सिर्फ टीशर्ट पहन कर लम्बी लम्बी यात्राएं पैदल कर रहे हैं. आप समझ ही गए कि हम किसकी बात कर रहे हैं ,जी हाँ। राहुल गांधी जो बिना टीशर्ट की लम्बी यात्राएं कर रहे हैं. राहुल कीटीशर्ट राजनीति में बड़ा मुद्दा बना हुआ है और खुद राहुल गांधी ने भी इसपर बयान दिया है.

राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस इन दिनों 3570 किलोमीटर लंबी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी की टी शर्ट वाली तस्वीरें न सिर्फ छाई हुई हैं, बल्कि हर तरफ इसे लेकर चर्चा है. हर व्यक्ति यही सोचता है कि क्या राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती? इन सबके बीच राहुल ने इसका जवाब दिया है. जब राहुल गांधी से उनकी टी शर्ट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

“T Shirt ही चल रही है : राहुल

कांग्रेस आज अपना स्थापना दिवस मना रही है. इस दौरान राहुल गांधी टी शर्ट में ही कांग्रेस के दफ्तर पहुंचे. इसी दौरान उनकी टी शर्ट को लेकर सवाल किया गया, तो इस पर राहुल गांधी ने कहा कि “T Shirt ही चल रही है. जब टी शर्ट नहीं काम करेगी, तब देखेंगे”.राहुल गांधी की टी-शर्ट इस समय हॉट टॉपिक का हिस्सा बनी हुई है. बीजेपी उनकी टी-शर्ट को लेकर अक्सर हमला करती रहती है, वही सोशल मीडिया यूजर्स भी ट्रोल करने लगे हैं. राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? इस सवाल के जवाब में ट्विटर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने राहुल से पूछा कि आप ही बता दें कि आपकी एनर्जी और फिटनेस का सीक्रेट क्या है?

 

अन्वेष्का दास नाम की यूजर ने कमेंट किया, सच में पैसों में बहुत गर्मी होती है.

एक शख्स ने कमेंट किया कि राहुल की रेजिस्टेंस पावर इतनी अधिक है कि वह कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. भगवान उन्हें आने वाले दिनों में अच्छा स्वास्थ्य दें.

.एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को पीएम बनाओ क्योंकि वह ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर घूमते हैं.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूछे गए थे सवाल

राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी यह सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती? जिसके जवाब में उन्होंने सवाल पूछते हुए जवाब दिया था कि देश गरीबों, किसानों, छात्रों से यह बात क्यों नहीं पूछी जाती कि उन्हें क्यों ठंड नहीं लगती? यात्रा के दौरान भी राहुल टी-शर्ट पहने ही नजर आए हैं. लेकिन इस बार बड़ा ही मजेदार जवाब राहुल ने दिया।

भारत जोड़ो यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से दोबारा शुरू होगी

भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त 9 दिन के ब्रेक पर है. यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और तीन जिलों को कवर करेगी. 3 जनवरी को गाजियाबाद के लोनी से यात्रा की शुरुआत होगी और ये अगले दिन यानी 4 जनवरी को बागपत जिले मवी कलां पहुंचेगी. 4 जनवरी को ही भारत जोड़ो यात्रा बागपत, बागपत के ही सिसाना, सरूरपुर, बड़ौत पहुंचेगी. यूपी में भारत जोड़ो यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी. फिलहाल राहुल ने जवाब दे दिया है तो उनके टीशर्ट पर राजनीति ट्रोलिंग थमेगी या नहीं ये तो देखने वाली बात होगी

Garima Srivastav

Recent Posts

आने वाले 12 दिनों तक इन 3 राशि के जातकों को हाथ लग सकता है बड़ा खजाना, बुध वक्री जल्द ही देगा शुभ संकेत!

Budh Vakri 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्योतिष शास्त्र में विशेष स्थान है। बुध…

12 seconds ago

दिल्ली के सराय काले खां चौक का बदला नाम, अब इस नाम से होगी पहचान

India News (इंडिया न्यूज),Sarai kale khan New Name: दिल्ली के सराय काले खां चौक का…

17 mins ago

सीवान में जहरीली शराब से फिर बिगड़ी लोगों की तबीयत, 1 की मौत, 2 की गई आंखों की रौशनी

India News (इंडिया न्यूज), Liquor in Bihar: बिहार के सीवान जिले में एक बार फिर…

29 mins ago

सुंदर नगरी में सरकारी स्कूल के उद्घाटन पर भावुक हुए अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा ?

India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News:  दिल्ली के सुंदर नगरी में आम आदमी पार्टी (AAP)…

30 mins ago