Health Tips:
दांतों का दर्द होना आज कल सामान्य है लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दांत का दर्द बहुत ही असहनीय होता है। दांत के दर्द की वजह से कान में और सिर में भी दर्द होने लगता है। जिससे कई बारे लोगों को बुखार हो जाता है। खाने पीने में भी काफी दिक्कत रहती है। कई बार हालात ये हो जाते हैं, कि समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। आमतौर पर दांतों में दर्द कैल्शियम की कमी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर दांतों की जड़ों का कमजोर होना हो सकता है। अगर आप भी दांत की समस्या से गुज़र रहे हैं, तो इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इसके दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।
इन चिजों का इस्तेमाल कर दातों के दर्द से पाए निजात
हींग
दांत के दर्द को दूर भगाने में हींग भी बहुत असरदार है। आधा चम्मच हींग लेकर इसे नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बहुत हल्का गर्म करें और फिर उस दांत पर लगाएं, जिसमें दर्द हो रहा हो। आपको तुरंत आराम मिलेगा।
लौंग का करें इस्तेमाल
लौंग
दांत दर्द में लौंग बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। अगर आपका दांत दर्द हो रहा है, तो आप लौंग लेकर उसे उस दांत के नीचे दबा लें, जिसमे दर्द हो रहा हो। ऐसा करने से आपका दांत दर्द कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा और आप आराम से अपने दूसरे काम कर पाएंगे।
गर्म पानी
गर्म पानी की सिकाई से भी दांत दर्द में आराम मिलता है। एक गिलास पानी गर्म करें और उसमें आधा चम्मच नमक मिला लें। अब इस पानी के छोटे-छोटे घूंट लें और इस पानी को मुंह में ही रोककर उस दांत की सिकाई करें, जिसमें दर्द हो रहा हो। इस तरह आप 10 से 15 मिनट तक सिकाई कर सकते हैं।
अमरूद के पत्ते
अमरूद के पत्तों में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लामेटरी होते हैं। उन्हें चबाने से दांत दर्द में राहत मिलती है। यदि आपके घर में या आस-पास कहीं अमरूद का पेड़ है तो उसके पत्ते तोड़ लें। इन पत्तों को धुलकर साफ करें और फिर धीरे-धीरे चबाएं।
प्याज
प्याज ऐंटिबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है। दांत दर्द पर आप प्याज को छीलकर काट लें और उसका एक छोटा-सा टुकड़ा दांत के बीच रख लें। आप प्याज को कद्दूकस कर, उसे रुई के साथ लपेटकर, उस फोहे को दांत पर रख लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा।
हींग
दांत के दर्द को दूर भगाने में हींग भी बहुत असरदार है। आधा चम्मच हींग लेकर इसे नींबू के रस में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को बहुत हल्का गर्म करें और फिर उस दांत पर लगाएं, जिसमें दर्द हो रहा हो। आपको तुरंत आराम मिलेगा।
ये भी पढ़े – मुंह का कड़वा स्वाद दूर करने के घरेलू उपाय