इंडिया न्यूज, मुंबई:

Tulsi Kumar बॉलीवुड फिल्मों में भारतीय पार्श्वगायिका हैं। तुलसी कुमार का जन्म मुंबई में हुआ था। यह टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं और इन्हॉने हाल ही में आशिकी-2 के लिए दो गीत गाए हैं। उनका कहना है कि इन गीतों के लिये आवाज देना उनके लिये भावुक था क्योंकि आशिकी से उनके पिता जुड़े थे।

उन्होंने यह भी कहा कि गायकी में उन्हें प्यार-मोहब्बत के गीत पसन्द हैं। तुलसी कुमार हिंदी सिनेमा के सफल निर्देशक-निमार्ता भूषण कुमार की छोटी बहन है। तुलसी कुमार ने अपने हिंदी फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म अक्सर से हिमेश रश्मियां के साथ की थी।
तुलसी कुमार को हाल ही में टी-सीरिज कार्यालय में स्पोर्ट किया गया। यहां देखिए पूरा वीडियो :-

Also Read : Nikki Tamboli Spotted At Sawan Dance Studio Jogeshwari

Connect With Us : Twitter Facebook