Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के चाचा पवन शर्मा ने आरोपित और पूर्व प्रेमी शीजान खान की टिप्पणी पर सवाल किया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर इन सबको यानी कि रिश्ते में धर्म को लेकर वो चिंतित थे तो ये सब क्यों किया? इसके अलावा उन्होंने शीजान से सवाल किया कि अगर तुनिशा से ब्रेकअप हो गया था तो हर रोज उसके साथ लंच क्यों करते थे? उसके साथ समय क्यों बिताते थे? बता दें कि शीजान ने तुनिषा के साथ हुए ब्रेकअप पर पूछताछ के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा था कि धार्मिक बंटवारे के चलते उनका ब्रेकअप हुआ था।
श्रद्धा हत्याकांड के बाद शीजान ने तुनिषा से किया था ब्रेकअप
आपको बता दें कि तुनिषा शर्मा का शव 24 दिसंबर को मुंबई के पास वसई में टीवी शो ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट के वॉशरूम में मिला था। शीजान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, शीजान खान ने कहा कि उसने बहुचर्चित श्रद्धा वालकर हत्याकांड के सामने आने के बाद तुनिषा से ब्रेकअप कर लिया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार, शीजान खान ने कहा कि उन्होंने तुनिषा शर्मा से कहा था कि वो एक अलग समुदाय से हैं और उनकी उम्र में 8 साल का अंतर है।
तुनिषा के चाचा ने उठाए ये सवाल
वहीं जब तुनिषा के चाचा पवन शर्मा से पूछा गया कि परिवार का रुख क्या है? क्या वो चाहते थे कि तुनिशा की शादी शीजान खान से हो तो पवन शर्मा ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी भतीजी ने कभी ये नहीं बताया कि वो रिश्ते में हैं। उन्होंने कहा, “तुनिषा ने कहा था कि वो अच्छे दोस्त थे।”
पवन शर्मा ने आगे ये भी कहा, “किसी ने मुझे बताया कि शीजान ने कहा था कि उसने धार्मिक बंटवारे के कारण उसके साथ संबंध तोड़ लिया। फिर तुमने यह सब क्यों शुरू किया? तीन महीने तक, वे एक साथ घूमते रहे? तुमने उसे अपनी मां से क्यों मिलवाया? उसकी मां और बहन उसे फोन करते थे और वे नियमित रूप से बात करते थे।”