Turmeric Lip Balm हल्दी कई औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें एंटीबैक्टीरियल गुणों के साथ हीलिंग गुण भी है जिसकी वजह से इसे कई नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है। जैसे कि फेस पैक, हेयर पैक और एड़ियों के लिए स्क्रब आदि। पर आपको जान कर हैरानी होगी कि हल्दी आपके होंठों के लिए बहुत फायदेमंद है।
ये आपके फटे होंठों को हील करता है वहीं गुलाबी होंठ पाने में भी मददगार है। साथ ही हल्दी ड्रार्क लिप्स की समस्या को दूर करता है। आप हल्दी के इस्तेमाल से होंठों के लिए लिप बाम और लिप स्क्रब बना सकते हैं। आइए जानते हैं खूबसूरत होंठों के लिए लिप बाम और लिप स्क्रब बनाने का तरीका और इसके इस्तेमाल के फायदे।
हल्दी से बने लिप बाम को रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके होंठ फटेंगे नहीं। साथ ही इसका शहद आपके होंठों को अंदर से मॉइश्चराइज करेगा और इसे खूबसूरत बनाए रखने में मददगार होगा। इसके अलावा ग्लिसरीन लंबे समय तक होंठों में हाइड्रेशन बनाए रखने में मददगार होगा।
हल्दी और नींबू एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है जो होंठों को हल्का करने में मदद करता है और चीनी एक सौम्य एक्सफोलिएटर है जो मृत कोशिकाओं से छुटकारा पाने में मदद करता है।
अगर आपके होंठों और आपके होंठों की त्वचा बहुत संवेदनशील या फटी हुई नहीं है तो यह उपाय होंठों को प्राकृतिक रूप से हल्का करने के लिए अच्छा काम करता है। चूंकि नींबू एसिडिक होता है इसलिए यह कुछ जलन पैदा कर सकता है।
होंठों को मॉइश्चराइज करने के लिए हल्दी वाला लिप बाम और लिप स्क्रब दोनों ही काफी मददगार है। होंठों को मॉइश्चराइज करने लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है डैड सेल्स को क्लीन करना और होंठों में नमी और हाइड्रेशन को लॉक करना। जो कि हल्दी वाला लिप बाम और स्क्रब कर सकता है। अगर आपके होंठ ज्यादा फटते हों तो बाम और स्क्रब में थोड़ा सा घी का इस्तेमाल करें।
हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है जो ज्यादा मेलेनिन के कारण होता है। हल्दी मेलेनिन अवरोधक के रूप में काम करती है और होंठों को हल्का करने में मदद करती है। इस तरह से ड्रार्क लिप्स की समस्या में मददगार है।
हल्दी एंटीसेप्टीक है और आपके होंठों को हेल्दी रखने में मददगार है। दरअसल, कई बार जब आपके होंठ कट जाते हैं या फिर इसमें चोट आ जाती है या दाने हो जाते हैं तो हल्दी एंटीसेप्टीक की तरह काम करती है और होंठों की हीलिंग में मदद करती है।
दिन में कई बार और सोने से पहले एक हल्दी वाला लिप बाम लगाने से आप फटे होंठों की समस्या से बच सकते हैं। अगर आपके होंठ बहुत ड्राई और फटे हुए हैं।
तो आपके लिए हल्दी वाला लिप बाम पेट्रोलियम जेली की तरह काम कर सकता है। इसे बार-बार अपने होंठों पर लगाएं। लगातार इस्तेमाल करने पर आप पाएंगे कि आपके होंठ कम फटेंगे और उनमें एक खूबसूरत नेचुरल चमक भी होगी।
Read More : PV Sindhu Dance on Romantic Song: ट्रेडशिनल ड्रेस में रोमांटिक गाने पर पीवी सिंधु ने किया डांस
आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…
Exercise For Men: पुरुषों में होने वाली सारी समस्याओं को दूर करने के लिए 5…
Roti on Direct Flame Cause Cancer: गैस की सीधी आंच पर रोटी सेंकने की आदत…
India News (इंडिया न्यूज़),Bihar News: बिहार की राजनीति में लालू परिवार का विवादों से शुरू…
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…