(इंडिया न्यूज) राजस्थान भाजपा के नेता ओम प्रकाश माथुर के बयान के बाद राजस्थान में सियासी उथल-पुथल शुरू हो गया है। बीते दिन बीजेपी नेता ने नागौर के परबतसर में एक चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “ अब मैं केंद्रीय चुनाव समिति में हूं। कोई गलतफहमी मत पाल लेना। कार्यकर्ताओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं। मैं जहां खूंटा गाड़ दूंगा, वहां मोदी जी भी कुछ नहीं हिला सकते।”

पार्टी कार्यकर्ताओं से पक्षपात न करने की अपील

माथुर ने संबोधन में आगे कहा कि “जयपुर वाले कैसी भी लिस्ट भेजें, मैं हर गांव की एक-एक नस जानता हूं। हमलोंगों के लिए पार्टी की सेवा से बड़ा कुछ भी नहीं हैं। माथुर पार्टी कार्यकर्तोओं को नसीहत देते हुए बोले- आप भी पक्षपात में नही पड़िए, ये मेरा नेता है, ये मेरा पसंदीदा है, ये उनका है, ये सब धंधा बंद होनी चाहिए। हम सभी को साथ आकर पार्टी के लिए लड़ना है।   

माथुर ने राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे का जिक्र कर कहा कि” यह पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगी कि राजस्थान का सीएम का चेहरा कौन होगा। लेकिन इस वक्त हमलोगों को राजस्थान में पार्टी की स्थिति को मजबूत करना है। उन्होंने आगे कहा कि मै देख रहा हूं कि लोग सीएम पद के चेहरे को लेकर पार्टी के अंदर कई तरह की बातें कर रहें हैं, जिसकी अभी कोई जरूरत नही हैं।”

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू

गैरतलब है कि राजस्थान में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में इस वक्त गहलोत सरकार के खिलाफ “जन आक्रोश रैली” कर रही है। भाजपा की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। कांग्रेस पार्टी भी दोबारा से राजस्थान के जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए कई तरह के फैसले ले रही है। हाल ही गहलोत सरकार ने प्रदेश की जनता को घरेलू गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की है। आगामी कुछ महीनों में सामने आ सकती है जिसकी घोषणा सीएम गहलोत ने बीते कार्यक्रम में किया है।