103 मीटर ऊंची इमारत को गिराने के बाद के एक बड़ा धूल का गुबार उठेगा। इसलिए ट्विन टॉवर के आसपास 1 नॉटिकल मील यानी करीब 1,850 मीटर तक कोई भी विमान उड़ान नहीं भरेगा। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी की सिफारिश पर उड्डयन मंत्रालय ने सहमति दे दी है। वहीं नोएडा पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 31 अगस्त तक शहर के आसमान में ड्रोन के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है।