सांड की लड़ाई में 2 लड़कियों की जान पर आई बात, दुकान में घुस फैलाया आतंक

India News (इंडिया न्यूज), Rishikesh Bull Attack On Girls: ऋषिकेश के रामझूला में एक बार फिर सांडों का कहर देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिखा जा सकता है कि किस तरह दो आवारा सांडों की लड़ाई में दुकान में काम कर रही दो लड़कियों की जान खतरे में पड़ गई। दुकान में रखे कई महिलाओं के पर्स और बैग लड़कियों के ऊपर गिर गए। वहीं जान बचाकर भाग रही लड़कियां सांडों के पैरों तले रौंदने से बच गईं।

  • ऋषिकेश में बढ़ा सांडों का आतंक
  • लड़कियों की जान आई खतरें में

सांडों ने लड़कियों को कुचला

ये वायरल वीडियो ऋषिकेश के रामझूला की एक दुकान का है जहां कई बैग रखे हुए थे और दुकान में दो लड़कियां काम कर रही थीं। इस दौरान दो सांड दुकान में घुस आए और लड़ाई करने लगे। लड़कियों ने जान बचाने के लिए टेबल पर चढ़ने की कोशिश की जिसमें वो नाकाम रहीं और सांडों के पैरों तले रौंदने से बाल-बाल बच गईं। इस दौरान दुकानदार ने किसी तरह हिम्मत दिखाई और सामान पर चढ़कर आवारा सांडों पर डंडे से वार कर उन्हें बाहर निकाला। जिसके बाद महिलाओं के पर्स और बैग के बीच फंसी लड़कियां दुकान से बाहर भागीं। जान बचाने के बाद भी लड़कियों के चेहरे पर सांडों का खौफ साफ नजर आ रहा है। Rishikesh Bull Attack On Girls

Sun Temple: सूर्य देव के इस खास मंदिरों में 24 घंटे बरसती है भगवान का आर्शीवाद

लोगो ने बताई घटना की हालत Rishikesh Bull Attack On Girls

इस दौरान राम झूला पर मौजूद लोगों ने बताया कि गनीमत रही कि लड़कियों को ज्यादा चोट नहीं आई, उन्हें मामूली खरोंचें ही आईं। इस जानलेवा हादसे को लेकर नगर पालिका के खिलाफ काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद नगर पालिका सड़कों से आवारा सांडों को हटाने को तैयार नहीं है। इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने का काम किया जा रहा है।

विदेश Russia: ‘हमारे पास पर्याप्त क्षमता…’, यूरोप में अमेरिकी मिसाइल तैनाती का मुकाबला कर सकता है रूस -IndiaNews

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

29 minutes ago