प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले कि सरकार के समय यूपी में हर साल औसतन 50 किमी रेल लाइन का दोहरीकरण होता था लेकिन आज औसतन का काम 200 किमी का काम हो रहा है। 2014 से पहले यूपी में सिर्फ 11 हजार कामन सर्विस सेंटर थे, आज यूपी में एक लाख तीस हजार से ज्यादा कामन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं।