उदयपुर में की गई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को आज जयपुर में NIA कोर्ट में पेश किया जा सकता है। जहां से NIA उनको रिमांड पर लेने की मांग कर सकती है। वहीं इससे पहले NIA ने उदयपुर जिला कोर्ट में अर्जी लगाकर दोनों आरोपियों और घटना से जुड़े सबूतों को उनको सुपुर्द किए जाने के मांग कर चुकी है। इस अर्जी पर भी आज सुनवाई हो सकती है।