उदयपुर हत्याकांड मामले में गुरुवार को भी एनआईए आरोपियों से पूछताछ करेगी। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मुलाकात करेंगे। उनके साथ गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, डीजीपी एमएल लाठर भी उदयपुर आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। वहीं इससे पहले ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता साथ कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की जा चुकी है।