इंडिया न्यूज़, Udaipur Murder Case Update: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या मामले को सीएम गहलोत ने आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इसकी जानकारी सीएम ने ट्वीट कर दी। सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।