राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े हत्या के बाद वहां अब भी तनाव का माहौल है। एहतियातन उदयपुर के साथ ही समूचे राजस्थान में प्रशासन ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद हत्या का शिकार हुए कन्हैयालाल का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लेकिन संस्कार को लेकर विवाद होने के कारण अभी शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में ही रखा हुआ है। दो मुस्लिम युवकों ने कल तालिबानी तरीके से कन्हैयालाल की दुकान पर हत्या कर दी थी।