India News (इंडिया न्यूज़), UK Crime News: इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के शहर ब्रैडफोर्ड में एक खौफनाक मामला सामने आया है। एक परिवार को जिंदा जलाने का आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। तो वहीं, आरोपी ने आखिर इस वारदात को क्यों अंजाम दिया? इस हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ने के पीछे आरोपी का आखिर मकसद क्या था? इस बारे में पुलिस ने पूरी जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला
इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर के शहर ब्रैडफोर्ड में एक काफी खौफनाक मामला सामने आया है। जहां एक आरोपी द्वारा घर में आग लगाकर मां और उसके 3 बच्चों को जिंदा जला दिया गया है। वहीं, घटना की एक वीडियो भी काफी वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है की कैसे घर से आग की लपटें निकल रही हैं। और खिड़कियों से धुआं निकल रहा है। सड़क पर कई सारे लोग चीख-पुकार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने आग बुधवार की सुबह करीब 2 बजे लगाई थी। जिसके फ़ौरन बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सुचना दी। ब्रायोनी गैविथ जो उन 3 बच्चों की मां थी उसे मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। जबकि उसके तीनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। और दुख की बात ये है की तीनों बच्चों की इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
Also Read – Janmashtami Special 2024: दिल्ली के इन 5 मंदिरों में जन्माष्टमी पर मचेगी धूम, देखें नाम और स्थान
आरोपी को भी आई गंभीर चोटें
वहीं, सोशल मीडिया पर इस घटना की बहुत साड़ी वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें साफ़ साफ़ देखा जा सकता है की मौके पर कई सारी पुलिस की गाड़ियां सड़क पर दिख रही हैं। और फायर ब्रिगेड के लोग भी आग को बुझाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पुलिस ने बताया कि आग लगाने के आरोप में 39 साल के एक वयक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है। तो वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक उस आरोपी को भी काफी गंभीर चोटें आयी हैं। जिसकी वजह उस आरोपी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक ये मामला गृह क्लेश का है। और उन्होंने आगे कहा कि घर के हालात देखकर ये पता लगता है कि ये आग लगी नहीं बल्कि लगाई गई है।
आखिर क्या मकसद था आरोपी का?
तो वहीं, इस मामले में पुलिस ने उस आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। लेकिन आरोपी को गंभीर रूप से चोंटें लगने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। तो वहीं, UK पुलिस ने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि वह आरोपी उस महिला का प्रेमी है या उसका पति? और ना इस वारदात के पीछे उस आरोपी का आखिर मकसद क्या था?
ऐसा कहा जा रहा कि उस महिला को पहले आग लगाई गई और फिर उसके बाद में तीनो बच्चों को आग लगायी गयी। वहीं, पुलिस ने लोगों से ये अपील की है कि इस घटना से संबंध अगर कोई भी सबूत या फुटेज उनके पास हो तो दें। जिससे इस मामले में जांच को काफी मदद मिल सकेगी।
Also Read –Delhi Metro: मेट्रो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 77 लाख यात्रियों ने किया सफर