इंडिया न्यूज, नई दिल्ली Under the Agneepath Recruitment Scheme, soldiers will be recruited in the army: भारतीय थल सेना, नौसेना और भारतीय वायु सेना में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये जानकारी बेहद खास है कि तीनों रक्षा सेनाओं में अल्पकालीन सेवा कमीशन के अंतर्गत परंपरागत 10-14 वर्ष की भर्ती के अलावा टूर ऑफ ड्यूटी या अग्निपथ योजना को लेकर आधिकारिक घोषणा आज, 14 जून 2022 को कर दी गई है। इस योजना के तहत अब सेना में जवानों को भर्ती किया जाएगा। केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की मंगलवार को होने वाली बैठक में इस स्कीम पर फैसला लिया गया। निश्चित तौर परचयनित सेना के जवान देश के लिए संकट की स्थिति में काफी मददगार साबित होंगे।

ये है अग्निपथ योजना

चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। अग्निपथ योजना रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है। चार साल के बाद 80 प्रतिशत सैनिकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा। आगे रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सेना उनकी मदद करेगी। प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरियां आरक्षित करने में विभिन्न संगठनों को भी रुचि होगी।

कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हो गई थी सेना की भर्तियां

माना जा रहा है कि रक्षा सेनाओं में अति-अल्पकालीन भर्ती की आवश्यकता कोरोना महामारी के चलते रूकी रही भर्ती प्रक्रियाओं और इस दौरान रिक्त हुए पदों पर शीघ्र भर्ती के उद्देश्य से किया जा रहा है। बात दें कि अकेले भारतीय थल सेना से हर वर्ष लगभग 60 हजार सेवानिवृत्तियां होतीं हैं। इन पदों पर पिछले दो वर्षों में सेना द्वारा कोई बड़ी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन नहीं किया जा सकता है। थल सेना में वर्ष 2019-20 के दौरान 80 हजार से अधिक जवानों की भर्ती हुई थी।

 

 

Read More: पंजाब में क्लर्क व डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर आवेदन का अंतिम दिन कल, कौन कर सकते हैं आवेदन जानिये

 

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube