Categories: Live Update

UNGA: बाइडन और नेतन्याहू के बीच न्यूयॉर्क में हुई बैठक, भारत के इन मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

India News (इंडिया न्यूज), UNGA: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बीते बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयॉर्क में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप में आर्थिक गलियारा (आईएमईसी) विकसित करने के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में की गई घोषणा का स्वागत किया है। दोनों नेताओं ने मिलकर इस बात पर विशेष रुप से चर्चा की कि, कैसे यह परियोजना दोनों महाद्वीपों में निवेश और सहयोग के नए रूपों के साथ ही मध्य-पूर्व क्षेत्र को लाभ पहुंचा सकती है।

यूएस-इस्राइल तकनीकी संवाद के मजूबती पर हुई बात

वहीं व्हाइट हाउस ने एक बयान में भी कहा कि बाइडन और नेतन्याहू ने आपसी चिंता के मद्देनजर कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। इन दोनों देशो के नेताओं ने क्षेत्रीय एकीकरण पहल को आगे बढ़ाने व यूएस-इस्राइल तकनीकी संवाद को मजूबत करने को लेकर नेगेव प्रारूप (Negev Format) में मंत्रिस्तरीय बैठक को बुलाने की संभावना का स्वागत किया।

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप के आर्थिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

बताया जा रहा है दोनों के नेताओं की ये मुलाकात भारत, अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब और यूरोपीय संघ द्वारा नौ सितंबर को आयोजित नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर भारत-मध्य पूर्व-यूरोप के आर्थिक गलियारे की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने के बाद की गई।

ये भी पढ़े

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

Delhi Weather Update: दिल्ली में सर्दी पर लगेगा ब्रेक, दो दिन बाद फिर गिरेगा तापमान

India News (इंडिया न्यूज),Delhi Weather Update: दिल्ली में बीते तीन दिनों से गिरते तापमान के…

3 minutes ago