India News (इंडिया न्यूज़), uniform civil code: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर इस वक्त पूरे देश में राजनीति ने जोर पकड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में दिए गए यूसीसी के पूरजोेर समर्थन के बाद विपक्ष इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार दे रही हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के नेता और भारत के पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने यूसीसी के मुद्दें पर कटाक्ष किया है।
पीएम मोदी के समान नागरिक संहिता के समर्थन पर आए बयान के बात कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सिब्बल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री ने समान नागरिक संहिता पर जोर दिया, विपक्ष पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाया। पहला सवाल, आखिर नौ साल बाद यह बात क्यों? 2024 (चुनाव के लिए)? दूसरा सवाल, आपका प्रस्ताव कितना ‘समान’ है, आदिवासी और पूर्वोत्तर सभी इसके दायरे में आते हैं? तीसरा सवाल, हर दिन आपकी पार्टी मुसलमानों को निशाना बनाती है, क्यों? अब आपको चिंता हो रही है।’’
पीएम मोदी ने क्या कहा
दरअसल 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में बीजेपी के कार्यक्रताओं के साथ एक कार्यक्रम के संबोधित कर रहे थे। इस दौर उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लेकर विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि यूसीसी के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। देश दो (कानूनों) पर कैसे चल सकता है? संविधान भी समान अधिकारों की बात करता है। सुप्रीम कोर्ट ने भी यूसीसी लागू करने को कहा है। ये (विपक्ष) लोग वोट बैंक की राजनीति खेल रहे है।
ये भी पढ़ें- Eid al-Adha 2023: ईद-उल-अजहा के अवसर पर महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को मुश्किलों में बताते हुए की ये दुआ