India News(इंडिया न्यूज), Anurag Thakur On Delhi Wrestlers Protest,नई दिल्ली: भाजपा सांसद और देश के दिग्गज पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को एक बार फिर तेज हो गई है। दिल्ली में जंतर-मंतर पर देश के पहलवान धरना दे रहे हैं ऐसे में इसे लेकर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पिछली बार भी मैंने(पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। 

समिति का किया गया था गठन

पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि पिछली बार भी मैंने(पहलवानों से) मुलाकात की। उनसे बात कर समिति का गठन किया गया। उस समिति के सामने सभी को पेश होने का अवसर दिया गया। समिति में महिलाओं को ज्यादा तादाद में रखा गया क्योंकि महिला के सामने वो खुलकर अपनी बात रख सकती हैं।

निष्पक्ष चुनाव के लिए IOA को दिया अधिकार

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा हमने निष्पक्ष चुनाव के लिए IOA को अधिकार दे दिया, जिसने कल अपनी एक समिति गठित कर दी। ये समिति वहां पर चयन प्रक्रिया, टूर्नामेंट आयोजन और आंतरिक शिकायत समिति का गठन करेगी। सभी कदम उसी दिशा में हैं।

ये भी पढ़ें – पहलवानों के सपोर्ट में उतरी अभिनेत्री स्वरा भास्कर, कहा – भाजपा सांसद को सरकार द्वारा लगातार बचाया जा रहा है