इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Union Minister Piyush Goyal to India News Manch: इंडिया न्यूज के दिल्ली में चल रहे इंडिया न्यूज मंच कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के लिए कहा कि सरकार निर्यातकों की सहायता और समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे चलनेवाली हेल्पलाइन को संस्थागत रूप देने जा रही है।इंडिया न्यूज मंच से पीयूष गोयल ने कहा कि हमारा उद्देश्य ब्रांड इंडिया को गुणवत्ता, उत्पादकता, प्रतिभा और नवाचार का प्रतीक बनाना है।
Read More : India News Manch Credibility of CBI and ED सीबीआई और ईडी की साख गिर रही: अभिषेक मनु सिंघवी
उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास और निर्यात में की सराहनीय प्रगति Union Minister Piyush Goyal to India News Manch
गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने औद्योगिक विकास और निर्यात में सराहनीय प्रगति की है। यूपी में कानून और व्यवस्था में सुधार से व्यापार करना बहुत आसान और सुरक्षित हो गया है।
देश को अग्रणी बनाने के लिए योगदान देने की जरूरत Union Minister Piyush Goyal to India News Manch
इंडिया न्यूज मंच से उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए संयुक्त रूप से एक रोडमैप तैयार करने और विश्व व्यापार में भारत को अग्रणी देश बनाने के लिए योगदान देने की आवश्यकता है।
सामाजिक क्षेत्र के सुधारों ने विकास को कल्याणकारी बनाया Union Minister Piyush Goyal to India News Manch
मंत्री ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र के सुधारों ने विकास को कल्याणकारी बना दिया है। स्वास्थ्य कार्यक्रमों का बड़े पैमाने पर विस्तार, शौचालयों का निर्माण आदि एक बड़ी सफलता है और इन सभी ने विकास को समावेशी बनाया है। घरों में बिजली और रसोई गैस की उपलब्धता ने देश के उन करोड़ों नागरिकों के जीवन पर एक असाधारण असर डाला है, जिन्हें पहले कभी ये लाभ नहीं मिले थे।
गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का आजादी का अमृत महोत्सव का आह्वान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता आंदोलन के प्रति श्रद्धांजलि है और यह हमारे लिए नए जोश, उमंग और उत्साह को प्रेरित करने और उसे फिर से जगाने का अवसर है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वाणिज्य सप्ताह एक अखिल भारतीय चरित्र का प्रतीक है और यह जन-आंदोलन और जन-भागीदारी की भावना को प्रतिबिंबित करेगा