नई दिल्ली: संसद में सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बिहार पर टिप्पणी कर घिर गए। दरअसल, राज्यसभा सांसद मनोज झा के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि “इनका बस चले तो पूरे देश को बिहार बना दें”। जिसके बाद राज्यसभा सांसद की ओर से इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई और गोयल से माफी मांगने की मांग करने लगे। जिसके बाद विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी गोयल के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग करने लगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी गोयल के इस बयान को गलत ठहराया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने बयान को वापस लेते हुए कहा कि “ मेरा इरादा किसी को कोई ठोस पहुंचाने का नहीं था , अगर किसी को मेरी बात से ठेस पहुंची है तो मै अपने बयान को वापस लेता हुं ”।
तेजस्वी यादव ने गोयल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हम संसद में बिहार पर पीयूष गोयल की टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि वह माफी मांगें। संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति के लिए ऐसा करना उचित नहीं है, इससे पता चलता है कि बिहार के लोगों के लिए उनके दिल में कितनी नफरत है”।
गौरतलब है कि इस समय संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। इससे पहले बिहार में हुई शराब कांड की भी गूंज सदन के अंदर सुनाई दी। लोजपा सांसद चिराग पासवान ने सीबीआई की जांच की भी मांग की है। बीते दिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम घटनास्थल सारण पहुंची। पीड़ित के परिवारों से मुलाकात की। मुआवजे की भी बात हो रही है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने इससे साफ इनकार किया है।
India News UP(इंडिया न्यूज़),Up by election : यूपी के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर…
हार्ट की बंद पड़ी नसों को खोलने के लिए पानी में उबालकर पीएं ये 2…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: उत्तर प्रदेश के संभल में तनावपूर्ण स्थिति है. जामा मस्जिद…
India News (इंडिया न्यूज़),Money Laundering Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 500 करोड़ रुपये की कथित…
उत्पन्ना एकादशी के दिन जरूर घर पर लाएं ये 4 शुभ चीजें, कभी नहीं होगी…
IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन सबकी नजरें इस दिन कुछ…