अनूठा जश्न: बेटी के जन्म पर 50 हजार गोलगप्पे फ्री खिलाए
बोला- मेरे लिए बेटी से बढ़कर कुछ नहीं
इंडिया न्यूज, भोपाल:
जहां आज की इस कलयुग में लोग बेटों को पाने के लिए न जाने कितनी बेटियों को कोख में ही मरवा देते हैं वहीं भोपाल में एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी बेटी के जन्म पर अनूठा जश्न मनाकर अपनी खुशी को इजहार किया। बता दें कि इस जश्न का वीडियो भी चहुंओर वायरल हो रहा है। जिसकी लोगोें को एक जागरुकता की अमिट छाप भी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार भोपाल में पिता अंचल गुप्ता ने अपनी बेटी के जन्म पर एक अलग तरह का जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया जिसे सभी लोग भी देखते रह गए। घर में जन्मे बेटे के बाद जब बेटी आई तो पिता ने यह खुशी घर, परिवार और आम लोगों के साथ बांटी। उन्होंने बेटी के जन्म पर कोलार इलाके में लोगों को 50 हजार पानीपुरी निशुल्क खिलाई।
बोला- मेरे लिए बेटी से बढ़कर कुछ नहीं
इंडिया न्यूज, भोपाल:
जहां आज की इस कलयुग में लोग बेटों को पाने के लिए न जाने कितनी बेटियों को कोख में ही मरवा देते हैं वहीं भोपाल में एक शख्स ऐसा भी है जिसने अपनी बेटी के जन्म पर अनूठा जश्न मनाकर अपनी खुशी को इजहार किया। बता दें कि इस जश्न का वीडियो भी चहुंओर वायरल हो रहा है। जिसकी लोगोें को एक जागरुकता की अमिट छाप भी मिल रही है।
जानकारी के अनुसार भोपाल में पिता अंचल गुप्ता ने अपनी बेटी के जन्म पर एक अलग तरह का जश्न मनाकर अपनी खुशी का इजहार किया जिसे सभी लोग भी देखते रह गए। घर में जन्मे बेटे के बाद जब बेटी आई तो पिता ने यह खुशी घर, परिवार और आम लोगों के साथ बांटी। उन्होंने बेटी के जन्म पर कोलार इलाके में लोगों को 50 हजार पानीपुरी निशुल्क खिलाई।
बेटी का नाम रखा ‘अनोखी’
कोलार रोड पर निवासी अंचल के घर में 17 अगस्त को बेटी ने जन्म लिया। जिसका नाम ‘अनोखी’ रखा गया। इसके पहले उनका दो साल का एक पुत्र भी है। बेटी के जन्म के साथ ही वे यह भी संदेश देना चाहते थे कि बेटी से बड़ी खुशी जीवन में कोई नहीं है। 12 सितंबर को दोपहर 1 से सायं 6 बजे तक अपनी दुकान पर आने वाले सभी ग्राहकों को मुफ्त में गोलगप्पे खिलाए। पांच घंटे के दौरान उन्होंने लोगों को लगभग 50 हजार पानीपुरी खिलाई। अंचल मूल रूप से रायसेन की देवरी के रहने वाले हैं।